संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर अमर रहे बाबा भीमराव अंबेडकर जिंदाबाद के जमकर नारे लगे
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ में जल्द आरक्षण लागू करने की मांग और धर्मांतरण के खिलाफ को लेकर भाजपा विधायक, सांसद दल और कार्यकर्ताओं ने आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौक पर धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया।
रायपुर। कांग्रेस के छल से प्रदेश के युवाओं का भविष्य अधर में है। वंचित वर्ग को उसका अधिकार नहीं मिल रहा है। आरक्षण के नाम पर कांग्रेस जनता से सिर्फ खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश में शीघ्र से शीघ्र आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर आज भाजपा प्रदर्शन करने जा रही है। आरक्षण का आधार क्वांटिफिएबल डाटा आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग को लेकर और राज्यपाल महोदया द्वारा मांगे गए 10 बिंदुओं का जवाब जल्द से जल्द देकर प्रदेश में आरक्षण की असमंजस की स्थिति समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा सांसद, विधायक ,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, आज 4 जनवरी 2023 दोपहर 2:00 से 5:00 तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप , घड़ी चौक के पास धरना देंगे।