भोपाल,मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वर्तमान में राज्य में संक्रमण के पांच सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण जांच हेतु 54 सैंपल लिए गए।
उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में टीकाकरण का आंकड़ा 13 करोड़ 35 लाख 98 हजार 717 रहा है।