Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

जनपद पंचायत क्षेत्र दुर्ग, धमधा एवं पाटन के 5 संरपंच व 20 पंच निर्वाचित

    दुर्ग । असल बात न्यूज़।।  जनपद पंचायत क्षेत्र दुर्ग के सदस्य, धमधा एवं पाटन के 5 संरपंच व 20 पंचो के निर्वाचन की आज घोषणा कर दी गई है।  ...

Also Read

   दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।। 

जनपद पंचायत क्षेत्र दुर्ग के सदस्य, धमधा एवं पाटन के 5 संरपंच व 20 पंचो के निर्वाचन की आज घोषणा कर दी गई है।  

 जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 के तहत जनपद पंचायत क्षेत्र दुर्ग, धमधा एवं पाटन हेतु संरपचों तथा पंचगणों के रिक्त पदों पर  निर्वाचित अभ्यर्थियों में  जनपद पंचायत दुर्ग के वार्ड क्रमांक 17, 20, 14 व 13 हेतु क्रमशः श्री कोमल साहू, श्री मोहन सेन, श्री सेवक राम निषाद एवं श्री उमेश सांई को, जनपद पंचायत धमधा के वार्ड क्रमांक 2, 7, 4(खर्रा), 10(मलपुरी खुर्द), 04(ढ़ौर), 08, 10(अकोली), 06(गोबरा) 06(खौरझिटी), 12(ड़ोड़की), 10(बिरेभाट), एवं 12(मुरमुंदा) हेतु क्रमशः नीराबाई वर्मा, श्री अश्वनी कुमार, सरोज बाई साहू, अंजनी बाई ठाकुर, रूखमणी बाई, श्री महेश कुमार साहू, तारण बाई, श्री सेवक राम साहू, श्री शिव कुमार यादव, कोमल पटेल, श्री ज्ञान दास नारंगे एवं संगीता जोशी को तथा जनपद पंचायत पाटन के वार्ड क्रमांक 10, 08, 02 एवं 07 हेतु क्रमशः श्री मेला राम साहू, श्री वेद प्रकाश साहू, परदेशी चंद्राकर एवं देशु सारंग को पंच पद हेतु निर्वाचित किया गया हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत धमधा के ग्राम मोहरेंगा, अछोटी, ढ़ाबा हेतु क्रमशः श्री कामता प्रसाद सिन्हा, विश्वजीत साहू एवं श्रीमती लक्ष्मी बाई बघेल को, एवं जनपद पंचायत पाटन के ग्राम तुलसी एवं धौराभाठा हेतु क्रमशः श्री सुरेश निषाद एवं बिन्देश्वरी मेश्राम को सरपंच पद पर निर्वाचित किया गया हैं।