जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में स्वरूपानंद महाविद्यालय की कृति गुप्ता का परचम

 

भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई  की जयंती के उपलक्ष में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया गया जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा ( जिला-दुर्ग )द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष के युवा ही प्रतिभागी बन सकते थे l प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के अलग-अलग स्थानों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपना बेहतर से बेहतरीन प्रदर्शन दिया l इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कृति गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 

कृति इससे पूर्व महाविद्यालयीन, अंतरमहाविधालयिन एवम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त कर चुकी है। कृति गुप्ता को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया l स्वरूपानंद महाविद्यालय के सीओओ डॉक्टर दीपक शर्मा, प्राचार्य डॉक्टर हंसा शुक्ला तथा समस्त प्राध्यापकों ने कृति गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की और इस उपलब्धि पर कृति को शुभकामनाएं दी। 



  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता