Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

“वेब बेस्ड टेक्नोलॉजी एंड साइबर सिक्योरिटी” विषय पर आयोजित पंद्रह दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।  स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई में कंप्यूटर विभाग द्वारा “वेब बेस्ड टेक्नोलॉजी ...

Also Read

 

भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई में कंप्यूटर विभाग द्वारा “वेब बेस्ड टेक्नोलॉजी एंड साइबर सिक्योरिटी” विषय पर आयोजित पंद्रह दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का समापन समारोह डॉ प्रशांत श्रीवास्तव छात्र अधिष्ठाता हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

पंद्रह दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स में उभरे बिंदुओं को सहायक प्राध्यापक रूपाली खर्चे विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस ने  प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया उन्होंने बताया पाठ्यक्रम की डिजाइन वर्तमान आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया गया है इसमें कॉलेज के विभिन्न शाखाओं के विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन किया गया|प्रत्येक विषय को समझाने के लिए छोटे-छोटे मॉड्यूल में विभाजित किया गया जिसमें स्टूडेंट्स को एथिकल हैकिंग क्लाउड कंप्यूटिंग ग्राफिक डिजाइन एंड डेवलपमेंट जैसे विषयों व्यावहारिक ज्ञान दिया गया । डॉ दीपक शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने महत्त्वपूर्ण विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स हेतु विभाग एवम विधार्थियों को बधाई दी।

अपने आतिथ्य उदबोधन में  डॉ प्रशांत श्रीवास्तव  ने कोर्स की सराहना करते हुए कहा आज के परिपेक्ष में वैल्यू ऐडेड कोर्स नौकरी में रिज्यूमे को प्रभावशाली बनाने में अति आवश्यक है| साइबर सिक्योरिटी का महत्व बताते हुए उन्होंने अपने कुछ व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किये|

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हंसा शुक्ला ने अपने उदबोधन में कहा तकनीक के विकास के साथ-साथ नौकरी के अवसर भी बढ़ रहे हैं, इस प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स आपको पहचान दिलाता है| हम इस तरह के पाठ्यक्रम संचालित करके छात्रों को समय के साथ चलने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

 श्री राहुल शर्मा सीनियर करियर काउंसलर अविश एडुकॉम, दुर्ग ने  बताया आज का समय बहुमुखी प्रतिभा का समय है|  विषय की जानकारी से हमें कुछ हासिल नहीं होगा विषय के बारे में प्रैक्टिकल ज्ञान का होना भी आवश्यक है|

छात्रों का मूल्यांकन  लिखित परीक्षा में  वस्तुनिष्ठ प्रश्न के आधार पर किया गया। जिसमें ऋषभ मिश्रा (बीसीए प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान अर्जित किया द्वितीय स्थान पर हर्षित जैन(बीसीए प्रथम वर्ष) रहा और तृतीय स्थान अंश शर्मा(बीसीए प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया |

एमएससी कंप्यूटर की छात्रा के लक्ष्मी प्रियंका ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है मैं इस कोर्स का हिस्सा बनी |इस कोर्स के माध्यम से बहुत सारी नई तकनीक मुझे सीखने को मिली|

मयंक  मिश्रा  बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने अपने अनुभव के  साझा  करते  हुए  कहा  की  यह  कोर्स में मैंने बहुत सारे स्किल सीखे जो बाद  में  मेरे प्रोफाइल के लिए बहुत उपयोगी रहेंगे| 

आस्था ओक बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने कोर्स के बारे में बताते हुए कहा कि इस कोर्स के माध्यम से मेरे सामने बहुत सारे नए आयाम खुले हैं जो कि मुझे  भविष्य में अपना स्ट्रीम का चयन करने मे उपयोगी रहेंगे|

कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक प्राध्यापक श्रीलथा नायर एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक अध्यापक सोनाली यादव ने किया|

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक सुशांत भट्टाचार्यर्जी ने विशेष योगदान दिया|

इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर अविश एडुकॉम दुर्ग प्रशिक्षक साची केवट, सुधांशु बाग, पी सुरेश कुमार एवं किशोर कुमार, कम्प्यूटर विभाग के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।