Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्वरूपानंद महाविद्यालय में साहित्य परिषद् का गठन एवं लघुनाटक प्रतियोगिता

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।  स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई हिन्दी एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में साहित्...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई हिन्दी एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में साहित्य परिषद का गठन एवं लघुनाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को रेडियो लोकवाणी 89.6 दुर्ग के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में चित्रा सिन्हा कार्यक्रम निर्देशक रेडियो लोकवाणी व विशेष अतिथि व निर्णायक दीक्षा वैष्णव कार्यक्रम संयोजक रेडियो लोकवाणी उपस्थित हुईं। विशेष अतिथि के रूप में स्वाति निर्मल एवं कृष्णा साहू रेडियो लोकवाणी 89.6 से उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी विभागाध्यक्ष अंग्रेजी ने बताया साहित्य परिषद का गठन महाविद्यालय के साहित्यिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन महाविद्यालय पत्रिका उद्गम के प्रकाशन में विद्यार्थियों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी ने साहित्य परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई व कहा आज सोशल मीडिया के प्रभाव के कारण युवाओं की अभिव्यक्ति व रचनात्मक क्षमता समाप्तप्राय हो गयी है। इससे विद्यार्थी भावशून्य होते जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया साहित्य परिषद के माध्यम से विद्यार्थी अपनी कलात्मक व रचनात्मक क्षमता को उभारने का प्रयास करेंगे।

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम आयोजन के लिये भाषा विभाग को बधाई दी एवं विद्यार्थियों के नाट्य प्रदर्शन की सराहना की।

अपने आतिथ्य उद्बोधन में चित्रा सिन्हा ने घरेलू हिंसा के बारे में बताते हुए कहा जब हम गॉंव में जाते हैं तो लोगों को घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी नहीं है। हम कई बार छेड़छाड़, तानाकसी, गलत ढंग से छूना आदि के शिकार होते हैं उन्होंने कहा सुनो, समझो और चुप्पी तोड़ो अर्थात सहन मत करो। गलत हो रहा हो उनका विरोध करें, आवाज उठायें। उन्होंने वन सखी स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी। 

दीक्षा वैष्णव ने विद्यार्थियों के अभिनय की सराहना की व कहा जब आप अभिनय कर रहे हैं तो उसे महसूस करें, उस चरित्र में समा जाएं, माईक का सहारा न लें, संवाद बालते समय आंख से आंख मिलाकर बोलें, संवाद में चरित्र उतरना चाहिए। दर्शक की तरफ पीठ न करें। अपने दृश्य को जीवंत कर दें। बॉडी लैंग्वेज पात्र के चरित्र के अनुसार हो तभी वह जीवंत लगता है।

प्रथम स्थान प्राप्त नेहा राय समूह- नेहा राय बी.कॉम   द्वितीय वर्ष हिमांषु सेन बी.कॉम प्रथम वर्ष, पल्लवी ठाकुर बी.कॉम  द्वितीय वर्ष, लाक्षी हेडाउ बी.कॉम प्रथम वर्ष जागृति साहू बी.कॉम प्रथम वर्ष, योगिता सांगा बी.कॉम प्रथम वर्ष दीक्षा कर्माकर बी.कॉम द्वितीय वर्ष ने मानव अधिकार पर अपनी नाट्य प्रस्तुती दी व जातिगत भेदभाव बालिका शिक्षा आदि समस्याओं को उठाया व बताया । आज भी करोड़ों बच्चे स्कूल न जाकर सड़कों पर भीख मांगते हैं व कचरा इकट्ठा करते हैं। भारत का संविधान जाति, वर्ण, सम्प्रदाय के आधार पर भेदभाव नहीं करता । द्वितीय स्थान जब मैं सिर्फ औरत होती हूं नाटक को प्राप्त हुआ जिसमें नेहा राय, पल्लवी ठाकुर, सेजल चंद्राकर,

यशी चन्द्राकर, व हिमांशु सेन ने हिन्दी मुस्लिम सौहार्द्र को बिगड़ने के कारणों को बताते हुए बताया कि दंगे में अनेक निर्दोष लोगों की जान चली जाती है। उनके बच्चे अनाथ हो जाते हैं। गंगा यमुना तहजीब समाप्त हो जाती है। युवा लोगों के बहकावे में आकर देश के साथ गद्दारी करने लगते हैं पर एक औरत जो मॉं बहन है वह अपने ही बच्चे को मार देती है क्योंकि वह गद्दार है। 

तृतीय स्थान प्राप्त इंद्रधनुष ग्रुप में डैजी मैथ्यू, वैदिक शुक्ला, खुशी, एलन थॉमस, कोमल बी.कॉम तृतीय,अद्वितीय सोनी बीएससी अंतिम वर्ष, स्नेहा अनासने बीसीए प्रथम वर्ष ने नारी घर की धूरी है नारी से घर चलता है के भाव व्यक्त करने वाला नाटक प्रस्तुत किया व प्रेम-विवाह, दहेज जैसी समस्याओं के बारे में बताते हुए संदेश दिया विवाह को सफल होने के लिए आपसी सामंजस्य का होना आवश्यक है। सांत्वना पु रस्कार दीक्षा पाल समूह को प्राप्त हुआ जिन्होंने जातिगत भेदभाव की समस्या को उठाया व बताया सब में एक ही लाल रंग का खून है तो कोई ऊंच तो कोई नीच कैसे हो सकता है। इसमें के.हेमा, वेदिका लाड, विशाल कन्नोजे, सिमरन कौर ने भाग लिया। 

इस अवसर पर साहित्य परिषद का गठन किया गया। नवगठित सदस्यों की सूची इस प्रकार है-अध्यक्ष नेहा राय बी.कॉम द्वितीय वर्ष, उपाध्यक्ष पल्लवी बी. कॅाम द्वितीय वर्ष, सचिव विवेक दुबे एमएससी द्वितीय वर्ष, सहसचिव फुलप्रीत कौर बीएससी प्रथम वर्ष, डेजी मैथ्यू बीकॉम तृतीय वर्ष, सेजल चंद्राकर बीकॉम द्वितीय वर्ष, रीतिका ताम्रकार बीएससी प्रथम वर्ष, यशी बीएससी प्रथम वर्ष, स्नेहा अनासने, बीसीए प्रथम वर्ष साक्षी जैन बीबीए द्वितीय सेमेस्टर।

विद्यार्थियों ने अपने अभिनय क्षमता से दर्शकों को बांधकर रखा दर्षक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। विद्यार्थियों ने दिखा दिया उनमें प्रतिभा की कमी नहीं है सिर्फ उन्हें अवसर मंच प्रदान करने की है। कार्यक्रम में मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी विभागाध्यक्ष अंग्रेजी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती मीना मिश्रा, विभागाध्यक्ष गणित हितेश सोनवानी सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी, कामिनी वर्मा सहायक प्राध्यापक गणित ने विषेष योगदान दिया। 

कार्यक्रम में विषेष रूप से डॉ. रजनी मुदलियार, डॉ. शिवानी शर्मा, डॉ. सावित्री शर्मा, डॉ. मंजू कनोजिया, श्रीमती सुनीता शर्मा, डॉ. शर्मिला सामली, सहायक प्राध्यापक एकता पांडे, लीना साहू, सहायक प्राध्यापक गगन भनोथ, नीलिमा साहू आदि उपस्थित थे।