Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कवासी लखमा ने एनपीएल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन,आबकारी और कोष लेखा संचालनालय कांटे के मुकाबले के बाद सेमीफाइनल में

*नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2023 नवा रायपुर । असल बात न्यूज़।।   नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2023 के  आज पहले क्वार्टर फाइनल मैच में कार्यालय आबकार...

Also Read


*नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2023


नवा रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।  

नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2023 के आज पहले क्वार्टर फाइनल मैच में कार्यालय आबकारी आयुक्त की टीम ने लोक निर्माण विभाग पर, दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में कोष लेखा एवं पेंशन की टीम ने खारुन इलेवन विकास भवन पर,तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में रिहंद रॉयल्स मंत्रालय की टीम ने खाद्य विभाग की टीम और चौथे मैच में संचालनालय नगरीय प्रशासन की टीम ने छ. ग. रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर(CGRDC) के खिलाफ जीत दर्ज की। राज्य के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी आज यहां मैच के दौरान उपस्थित थे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री कवासी लखमा ने शानदार टूर्नामेंट के लिए आयोजन समिति को बधाई  देते हुए शासन द्वारा विगत चार वर्षों में लागू किए विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश के कर्मचारियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रदेश में छत्तीसगढ़ी खेलों के सफल आयोजन कराने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को जीवित रखने के लिए आम लोगों से निरंतर सहयोग करने की अपील की।

विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन नवा रायपुर ग्राम राखी के मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में नवा रायपुर स्थित विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवम् मंत्रालय से 38 टीमें शामिल हो रही हैं।नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक श्री कमल वर्मा  एवं सहसंयोजक श्री रामसागर कोसले ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। साथ ही इसके माध्यम से समय निकालकर खेल गतिविधियों के माध्यम से शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मानसिक और शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि भी होती है।



आज पहला क्वार्टर फाइनल मैच में कार्यालय आबकारी आयुक्त की टीम एवम लोक निर्माण विभाग के मध्य खेला गया। जिसमे आबकारी आयुक्त की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर मे 1 विकेट के नुकसान 88 रन बनाये। जिसमे आबकारी आयुक्त की टीम की तरफ से  टिकम यादव ने सर्वाधिक 78 रन बनाये। जिसके जवाब मे लोक निर्माण विभाग की टीम ने 8 ओवरो मे 5 विकेट के नुकसान पर 48 रन ही बना पाए। इस तरह से आबकारी आयुक्त की टीम ने ये मैच 40 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच टिकम यादव रहे जिन्होंने अपनी टीम को 78 रन का योगदान देते हुए 2 विकेट भी लिया।

आज का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच  संचालनालाय कोष लेखा एवं पेंशन और खारुन इलेवन विकास भवन के मध्य खेला गया। जिसमे कोष लेखा एवं पेंशन की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाये। जिसमे विनय पांडे ने सर्वाधिक 33 रन का योगदान दिया। इसके जवाब मे खारुन इलेवन विकास भवन की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 45 रन ही बना पायी। इस तरह से कोष लेखा पेंशन की टीम ने 38 रन से मैच मे जीत हासिल करते हुए सेमी फाइनल मे प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच दुधारू निर्मलकर रहे जिन्होंने 22 रन बनाये और 4 विकेट लिए।

आज का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच था खाद्य विभाग और रिहंद रॉयल्स मंत्रालय के बीच मे खेला गया। जिसमे खाद्य विभाग की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवरो मे 4 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाये। जिसमे सर्वाधिक राजीव जायसवाल ने 31 रन बनाये। इसके जवाब मे रिहंद रॉयल्स मंत्रालय की टीम ने 7 ओवरो मे ही 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मनीष त्रिपाठी रहे जिन्होंने 15 रन बनाये और 1 विकेट भी लिया।

आज का चौथा मैच संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं छ. ग. रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर(CGRDC) के मध्य खेला गया। जिसमे CGRDC की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवरो मे 9* *विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाये। अपनी टीम की तरफ से प्रमोद वर्मा ने सर्वाधिक 17 रन बनाये। जिसके जवाब मे संचालनालय नगरीय प्रशासन की टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच इमरान खान रहे। जिन्होंने 3 विकेट लिए और 14 रन भी बनाये।

इस अवसर पर श्री तिलक शोरी, श्री संतोष कुमार वर्मा, श्री जय साहू, श्री आशीष ठाकुर, श्रीमती कुलदीप बजाज, श्री भोला पटेल, श्री आर एन पटेल, श्री अनिल मालेकर, गालव चंद्राकार,गौरव साहू, चंचल राजवाड़े, रमन साहू, हेमंत पोर्ते , लुकेश साहू, महेश कुर्रे,राघव कुमार आदि उपस्थित थे।