Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

19 जनवरी को "पाटन विकास योजना 2031" पर चर्चा

      दुर्ग । असल बात न्यूज़।।  संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.) द्वारा पाटन विकास योजना 2031 बनाने हेतु प्रारूप तैय...

Also Read

 

   दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।। 

संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.) द्वारा पाटन विकास योजना 2031 बनाने हेतु प्रारूप तैयार किया गया है, जिसके तहत गठित समिति जिसमें दुर्ग जिले के सांसद, विधायक (पाटन), नगर पंचायत अध्यक्ष (पाटन), जिला पंचायत अध्यक्ष (दुर्ग), जनपद पंचायत अध्यक्ष (पाटन), संबंधित ग्राम के सरपंच एवं अन्य तकनीकी अधिकारी सदस्य है, के समक्ष विकास योजना की रूपरेखा पर विचार विमर्श किए जाने हेतु 19 जनवरी 2023 को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट दुर्ग के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।

  पाटन निवेश क्षेत्र का गठन 13 मई 2005 को किया गया था जिसमें पाटन नगर पंचायत क्षेत्र एवं उससे लगे 10 ग्राम क्रमशः खोरपा, अटारी, अखरा, दैवमोर, बठेना, सिकोला, सुपकान्हा, सोनपुर खम्हरिया एवं ग्राम पंदर शामिल है। जिसका कुल क्षेत्रफल 5177.48 हे. है। निवेश क्षेत्र का वर्तमान भूमि उपयोग मानचित्र छ.ग. नगर तथा ग्राम निवेश दिनांक 11 दिसंबर 2015 को अंगीकृत किया गया है। गठित समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रारूप में निवेश क्षेत्र के वर्तमान एवं प्रस्तावित भूमि उपयोग वर्तमान एवं प्रस्तावित यातायात संरचना, भौतिक अधोसंरचना, प्रस्तावित अधोसंरचना तथा दर्शित उपयोग परिक्षेत्र में स्वीकृत एवं स्वीकार्य उपयोग की जानकारी एवं अन्य संबंधित जानकारियाँ मानचित्र सहित प्रस्तुत की जाएगी।