Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

अत्यधिक मात्रा में नशीली दवाई रखने और बेचने वाला गिरफ्तार, दशहरा मैदान सेक्टर नाइन से किया गया है गिरफ्तार

भिलाई । असल बात न्यूज़।।  दशहरा मैदान सेक्टर 9 से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां रख कर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्...

Also Read

भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

दशहरा मैदान सेक्टर 9 से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां रख कर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के कब्जे से कुल 12 पैकेट में एक हजार 728 नग कैप्सूल जब्त किया गया है। उक्त कैप्सूल का परीक्षण कराया गया तो उसे नशीली दवाइयां होना पाया गया है। उल्लेखनीय है कि फिलहाल दुर्ग भिलाई के तमाम सार्वजनिक उद्यान, पार्क, खेल के मैदान नशे के बड़े अड्डे बन गए हैं। पिछले दिनों सेक्टर सिक्स में ऐसे ही एक पार्क में एक पुलिस कर्मचारी ने नशे के सौदागर को पकडने की कोशिश की तो उसे  ही हमला कर घायल कर दिया गया था। ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर नशे के सौदागर और तस्करों को रोक पाना असंभव के जैसा हो गया है।

                       प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भिलाई नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 09 दशहरा मैदान के पास हिमांचल महानंद  पिता स्व. युवराज महानंद उम्र 30 साल निवासी सेक्टर 09 भिलाई को शक होने पर पूछताछ करते हुए तलाशी ली गई तो उसके पास अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अत्यधिक  मात्रा में नशीली दवाई रखना पाया गया जिसे वह बिक्री कर रहा था।  उसके कब्जे से अवैध नशीली दवाई को जब्त कर मौके पर ही औषधी निरीक्षक आस्था वर्मा से परीक्षण उसका परीक्षण कराया गया जिसमे  आरोपी के पास उसे जब तक कैप्सूल नशीली दवाईयां होना पाया गया।

आरोपी हिमाचल महानंद  के विरुद्ध  धारा 22 एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी भागवत ठाकुर , सउनि. गुप्तेश्वर यादव  प्र. आर. प्रेम कुमार सिंह , आर.जावेद खान , किशोर सोनी, थामसन पीटर , भरथरी निषाद , कमलेश , गौर सिंह , नासिर बक्श , प्रशांत पाटनकर, अमित वर्मा , दिलीप सिदार की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।

जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डा. श्री अभिषेक पल्लव भा.पु.से. के द्वारा जिले में अवैध कारोबार में रोक लगाने नशे से संबंधित अपराध में नकेल कसने एवं जिले में  अवैध नशा के कारोबार को रोकने के लिए दिये गये दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग श्री संजय ध्रुव  एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री निखिल अशोक राखेचा भापुसे. व वैभव बैंकर ( भापुसे.) के मार्गदर्शन मे  नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग की सिविल टीम और नगर पुलिस अधीक्षक  भिलाई नगर एवं थाना भिलाई नगर  के टीम के द्वारा  संयुक्त रूप से  कार्यवाही की गई |