रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को आज पकड़ लिया गया है।इन आरोपियों ने अलग-अलग समय में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया था। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद करने में सफलता मिल गई है। पकड़े गए आरोपियो में से कुछ रायपुर और कुछ भिलाई के निवासी बताए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल की टीम सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल से इन आरोपियों तक पहुंच सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में ट्रेन नं 15232(गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस),12130(आजाद हिंद एक्सप्रेस) एवं 12823 (संपर्क क्रांति एक्सप्रेस) में चोरी करना बताया है।आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग कपंनियों रेडमी एमआई के 01 एवं ओप्पोका 02 मोबाईल फोन कुल मूल्य रू 34000/-की बरामदगी की गई।
पकडें गयें आरोपियों ने पूछताछ करने पर अपना नाम पता.विशाल उर्फ सूर्या तांडी पिता-राजकुमार तांडी, उम्र-20 साल, निवासी-हड्डीगोदाम, कृष्णानगर भिलाई ,थाना-सुपेला, जिला-दुर्ग, किशोर कुमार शांडिलपिता- एन के शांडिल, उम्र-37 साल, निवासी-क्वार्टरनं 21/।,सेक्टर 01भिलाई, सड़कनं 06 ,थाना-सेक्टर 06 भिलाई, जिला-दुर्ग,और राजेश वर्मा उर्फ सेठ्ठी पिता स्व. टीकारामवर्मा , उम्र-30 साल, निवासी-जनताकॉलोनी, पानीटंकी के पास,थाना-गुढियारी, जिला-रायपुर (छ.ग) बताया है।
सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण एवं कॉल रिकार्ड के आधार पर रेसुब पोस्ट/रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी एवं षासकीय रेलपुलिस/रायपुर प्रभारी एल एस राजपूत के नेतृत्व में, मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, प्र आ. व्हीसी बंजारे , आ. देवेशसिंह, आ. संदीप गिरी व जीआरपी रायपुर के सउपनि राजेंद्र सिंह, प्र.आ. दीपक मिश्रा, आरक्षक/विकास पांडेय व हमराह के साथ सयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।