*👉पीड़िता के शादी करने कहने पर धमकाने लगा आरोपी
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़िता को शादी करने की बात कहने पर जान से मारने की धमकी देने लगा था। आरोपी सागर चैधरी पिता प्रेम चैधरी उम्र 24 साल निवासी घासीदास नगर आउसिंग बोर्ड जामुल थाना जामुल को पुलिस के द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 376,506 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
ज्ञात हो कि पीड़िता से आरोपी सागर चैधरी द्वारा दोस्ती कर शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता द्वारा आरोपी से शादी करने के लिए कहने पर पीड़िता को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता द्वारा दिनांक 04.01.2023 को थाना सुपेला उपस्थित आकर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना सुपेला में मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री डाॅ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में मामले को गंभीरता से लेते हुए सुपेला पुलिस द्वारा आरोपी सागर चैधरी को आज दिनांक 05.01.2023 को गिरफ्तार किया गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उनि काशीनाथ मंडावी, सउनि राजेश सिंह, आरक्षक कपिल चैधरी, विशाल सिंह का विशेष योगदान रहा।