प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर’ 2022 को नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे
बिलासपुर, रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
देश की सबसे तेज ट्रेन "वंदे भारत" express छत्तीसगढ़ में भी शुरू होने जा रही है। यह खास फास्ट ट्रेन यहां बिलासपुर से नागपुर के बीच चलेगी। यह मध्य भारत की पहली एवं देश की छठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। इस ट्रेन का यहां आम लोगों के द्वारा बेसब्री के साथ ही तैयार किया जा रहा है तथा इसके शुभारंभ के अवसर पर रास्ते पर पड़ने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों पर इस एक्सप्रेस ट्रेन का भव्य स्वागत करने की तैयारिया की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर’ को नागपुर – बिलासपुर वंदे भारत उदघाटन स्पेशल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे । गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) दोनों छोर से संचालित की जाएगी । इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए है ।