हेमचंद यादव विश्वविद्यालय , दुर्ग द्वारा जे मजू को पीएचडी की उपाधि

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में शिक्षा  विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री जे मजू को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से पीएचडी की उपाधि  हासिल हुई है।

 इस दौरान मौखिक परीक्षा में विशेषज्ञ के रूप में भोपाल के टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के प्राध्यापक तथा एनसीटी एवं एनसीटीई नई दिल्ली के सदस्य प्रोफेसर अनिल कुमार उपस्थित थे| श्री जे मजू ने अपना शोधकार्य कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई के शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रामा यादव के मार्गदर्शन में  "छत्तीसगढ़ के स्नातक महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सेवा में भागीदारी तथा संगठनात्मक परिवेश का उनकी कार्य अक्रियाशीलता पर प्रभाव का अध्ययन " विषय में संपन्न किया| इस मौखिक परीक्षा के दौरान हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ  अरुणा पल्टा, कुलसचिव डॉ भूपेंद्र कुलदीप, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, कल्याण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर.  पी. अग्रवाल एवं अनुसन्धान केन्द्र की विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पलता शर्मा उपस्थित थी| 

इस उपलब्धि पर सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन, प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शीजा थॉमस, शिक्षा विभाग के समस्त प्राध्यापकों एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं  कर्मचारियों ने डॉ जे मजू को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।