Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल की उपस्थिति में कुनकुरी खेल मैदान में अन्तर्राज्यीय नॉकआउट फुटबॉल मैच का समापन समारोह हुआ आयोजित

    जशपुरनगर. मंत्री उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा व रोजगार, विज्ञान व प्रौद्योगिकी खेल व युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं जिले ...

Also Read

 


  जशपुरनगर. मंत्री उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा व रोजगार, विज्ञान व प्रौद्योगिकी खेल व युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल की उपस्थिति में विगत दिवस कुनकुरी नगर के खेल मैदान में अन्तर्राज्यीय नॉकआउट फुटबॉल मैच 2022 के समापन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व विधायक कुनकुरी श्री यू. डी. मिंज, विधायक पत्थलगांव व उपाध्यक्ष जनजातिय सलाहकार परिषद श्री रामपुकार सिंह, विधायक भरतपुर सोनहत व उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण श्री गुलाब कमरो, अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग श्री भानुप्रताप सिंह, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री डी रविशंकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में पारम्परिक लोक नृत्य एवं कुनकुरी की स्कूली छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति के साथ मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही सेंट जेवियर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर के विद्यार्थियों द्वारा शानदार बैंड प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान समारोह में श्री पटेल सहित सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा खेल मैदान कुनकुरी में 58.21 लाख की लागत से सौदर्यीकरण हेतु भूमिपूजन किया गया। जिसके अंतर्गत दर्शक दीर्घा, सोलर हाई मास्क लाइट सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल है।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने समारोह में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए  शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की जीवन में खेल का बहुत महत्व है। इससे हमारी शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होता है। श्री पटेल ने खिलाड़ियों से कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में दो ही पहलु होते है हार या जीत। परन्तु यहा हमें सबसे महत्त्वपूर्ण चीज जो मिलती है वह है अवसर के साथ सीख, जो हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। इस हेतु सभी खिलाड़ी बिना हार जीत की परवाह किए अपने प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।  उन्होंने कहा कि आप सभी को खेल के माध्यम से अपने हुनर प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छा मंच मिला है। इसलिए सभी अपने कला का प्रदर्शन करें और अपना नाम प्रदेश के साथ ही  देश विदेश में रोशन करें।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जशपुर जिला खेल के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। फुटबॉल, हॉकी जैसे खेल के क्षेत्र में यहां के युवा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाने में सफल रहे है। उन्होंने कहा कि आज खेल मैदान कुनकुरी के सौदर्यीकरण हेतु भूमिपूजन किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से मैदान की सुंदरता बढ़ जाएगी। जिसका निश्चित ही लाभ यहां के खेल प्रतिभाओं को मिलेगा। फुटबॉल नॉकआउट टूर्नामेंट का अंतिम निर्णायक मुकाबला कुचिन्डा ओड़िशा और कुनकुरी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। अंतिम मैच काफी रोमांचक रहा, दोनों ही टीमों ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 गोल किए। मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट के माध्यम से हुआ, जिसमें कुचिन्डा ओड़िशा की टीम ने 2-1 से विजयी रही।
श्री पटेल सहित सभी अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को विनिंग ट्रॉफी एवं ईनामी राशि प्रदान कर सम्मानित किया। जिसके अंतर्गत कुचिन्डा ओड़िशा की विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख 1 हजार राशि का चेक एवं ट्रॉफी एवं उपविजेता रही कुनकुरी फुटबॉल क्लब की टीम को 71 हजार का चेक एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर की बैंड टीम की शानदार प्रस्तुति के लिए 1 लाख की राशि प्रदान किया गया। सभी अतिथियों द्वारा विजेता कुचिन्डा ओड़िशा की टीम को शुभकामनाएं दी एवं उपविजेता कुनकुरी फुटबॉल क्लब को निराश न होते हुए अपनी गलतियों को सुधार करते हुए आगे अच्छा प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।