Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

आदिम जाति कल्याण की योजनाओं से जरूरतमंद हो रहे लाभान्वित

  गरियाबंद. जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों के लिए संचालित योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित हो रहे हैं। जि...

Also Read

 


गरियाबंद. जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों के लिए संचालित योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित हो रहे हैं। जिले में केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना मद अंतर्गत विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के विद्यार्थियों को जूता, मोजा एवं स्वेटर वितरण किया गया है। जूता एवं मोजा के उपयोग से विद्यार्थियों को शारीरिक लाभ और पैरो की सुरक्षा में मदद मिलती है तथा ठंड के दिनों में स्वेटर के उपयोग से विद्यार्थी ठंड से राहत महसूस करते है जिससे विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़ा है। इसी प्रकार विशेष केन्द्रीय सहायता उप योजना अंतर्गत कन्या छात्रवास / आश्रम में निवासरत छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रशिक्षित 03 नर्स की संविदा आधार पर भर्ती किया गया है। नर्स द्वारा जिले के सभी कन्या छात्रावास / आश्रम में छात्राओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण से उनके शारिरीक एवं मानसिक कमजोरी दूर होती है, स्वास्थ्य ठीक होने से छात्राओं में मानसिक एवं बौद्धिक विकास हो रहा है, जिससे छात्राओं में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ा है। छात्राएं आश्रम / छात्रावासों में रहकर पढ़ाई करने से अपने गरिमामय सम्मान जनक स्थान पर आगे बढ़ रहे है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं हेतु ग्राम बिन्द्रानवागढ़ में 9 लाख की लागत से प्रतिक्षा कक्ष भवन का निर्माण कराया गया है। गर्भवती महिलाओं के देखभाल तथा गर्भवती माता एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं संस्थागत प्रसव में स्थायी वृद्धि के लिए गर्भवती सेवा केन्द्र का आरंभ करने से शिशुओं के जन्म के समय प्रसव कक्ष में देखभाल की गुणवत्ता बेहतर होने से माँ एवं नवजात शिशु दोनो के ही जीवन को खतरा होने से बचाव किया जा रहा है।