हंसिका मोटवानी ने शादी के बाद अपनी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट में शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। हंसिका ने शादी के तीन उन खास मोमेंट्स की तस्वीरें शेयर की हैं जो किसी भी दुल्हन के लिए बहुत खास होते हैं। पहली फोटो में हंसिका मोटवानी सोहेल कठुरिया के साथ फेरे लेती नजर आ रही हैं और दूसरी फोटो में सोहेल हंसिका की मांग में सिंदूर भरते दिखाई पड़ रहे हैं। तीसरी फोटो में दुल्हन की डांस परफॉर्मेंस की झलक है।
कमेंट सेक्शन में लगी शुभकामनाओं की झड़ी
फोटो शेयर करते हुए हंसिका मोटवानी ने लिखा- आज और हमेशा कि लिए। हंसिका ने
कैप्शन में अपनी शादी की तारीख भी लिखी है। तन्वी शाह, ईशा गुप्ता और करण
ठक्कर जैसे ढेरों सेलेब्रिटीज ने कमेंट सेक्शन में हंसिका को शादी की
शुभकामनाएं दी हैं। ढेरों फैंस भी हंसिका को बेस्ट विशेज दे रहे हैं। कुछ
ही मिनटों में तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ गए हैं। लाल लहंगे और सिल्वर
शेरवानी में सोहेल काफी कमाल के लग रहे हैं।
कब और कहां हुई थी हंसिका मोटवानी की शादी?
बता दें कि हंसिका मोटवानी और सोहेल कठुरिया काफी वक्त से रिलेशनशिप में
थे। सोहेल पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और दोनों की ट्यूनिंग काफी जबरदस्त है।
दोनों की शादी की बात करें तो हंसिका और सोहेल ने जयपुर के मुंदोता फोर्ट
और पैलेस में शादी की थी। दोनों की शादी 4 दिसंबर 2022 को हुई। कई दिग्गज
सितारे इस फंक्शन का हिस्सा बने और फोर्ट में फंक्शन्स को एन्जॉय किया।