Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ग्रहमंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान

  छेत्रीय विधायक एवं प्रदेश छत्तीसगढ़ के ग्रहमंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों वरिष्ठ नागरिकों का हुवा सम्मान दिनांक 4 दिसंबर रविवार को मोतीलाल...

Also Read

 


छेत्रीय विधायक एवं प्रदेश छत्तीसगढ़ के ग्रहमंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों वरिष्ठ नागरिकों का हुवा सम्मान दिनांक 4 दिसंबर रविवार को मोतीलाल मंच वार्ड 17 मे समाज सेविका लिखते हैं बहुत से लोग लेकिन समाज सेवा नही करते हैं लेकिन एक महिला है जो हमेसा समाज मे गरीब निर्धन गरीब बच्चों स्कूल मे आंगन बाड़ी के बच्चों को कभी स्ववेटर तो कभी बच्चों के लिये जूते कपड़े का वितरण करती रहती है अयसी महिला को समाज सेविका कहा जाता है जो हकीकत मे इस प्रकार की सेवा करती है कल दिन रविवार 4 दिसंबर को वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया हमारे झेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के ग्रहमंत्री ताम्रधवझ साहू के हाथों से वरिष्ठ नागरिक बड़े बुजुर्ग लोगों को ,ठंड को देखते हुवे कंबल वितरण किया गया है इस कार्यक्रम की आयोजिका प्रियंका गौतम थी जिन्होंने यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।

मुख्य अतिथि हमारे झेत्रीय विधायक ताम्रधवझ साहू महापौर शशी अशोक सिन्हा सभापति केशव बंछोर एवं हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू पुर्व साडा उपाधयझ ब्रिजमोहन सिंह भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर महापौर परिषद के सदस्य गण सनीर साहू जी सोनिया देवांगन चंद्रभान ठाकुर गोविंद चतुर्वेदी अनुप डे परमेश्वर दास पार्षद विनय नेताम पार्षद रेखा देवी अनिल देशमुख जहीर अब्बास जी एलडरमेन संगीता सिंग संध्या वर्मा संतुदास मानिकपुरी मो.निजाम, सिसीर साहू वरिष्ठ कांग्रेसी श्री केशव चंंद्राकर भगेलु ठाकुर श्याम लाल साहू अर्जुन दास जी गौतमकुमार जी रंजीत यादव जी बसंत गुरूजी झुग्गी झोपड़ी प्रकोषट के प्रदेश संगठन मंत्री श्री दिनेश पटेल जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण शहर नगर पालिका निगम रिसाली के महामंत्री श्री चंद्रकांत कोरे ‌युवा कांग्रेस से श्रीमती जयंती महानंद जी सोलमा मुरमु किरण साहू सी पी देशलहरे अर्जुन सांडील, अंकुश ,राजेश शर्मा त्रीभून प्रसाद कुलेशवर प्रसाद युगल किशोर गिरी अवधेश यादव जी हेमीन चतुर्वेदी जफरुलला अंसारी ,लालू ,सुलोचना ठाकुर ,उत्तरा देशलहरे ,शेष जांगड़े, नारद ,ईंदूदेवी और भी वार्ड के 130 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया यह बहुत सराहनीय प्रयास है।