Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें चेक करने का प्रोसेस 

   नई दिल्ली.  आईपीओ (IPO) के लिहाज से देखें तो अक्टूबर और नवंबर में प्राइमरी मार्केट में रौनक छाई रही। एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ...

Also Read

 


 नई दिल्ली.  आईपीओ (IPO) के लिहाज से देखें तो अक्टूबर और नवंबर में प्राइमरी मार्केट में रौनक छाई रही। एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ पर निवेशकों को दांव लगाने का मौका मिला था। 28 से 30 नवंबर के दौरान धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ (Dharmaj Crop Gaurd IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था। अब आज यानी 5 दिसंबर 2022 को कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है। इस आईपीओ पर पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 

क्या है ग्रे मार्केट का हाल?

IPOwatch वेबसाइट के अनुसार कंपनी के शेयर आज 55 रुपये के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में उपलब्ध हैं। पिछले कुछ दिनों से ग्रे मार्केट में धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ का यही ट्रेंड बरकरार रहा है। आज के जीएमपी के हिसाब से देखें तो कंपनी की लिस्टिंग 300 रुपये के करीब हो सकती है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 216 रुपये-237 रुपये था। धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ की लिस्टिंग 8 दिसंबर 2022 को संभव है।  

निवेशक कैसे चेक कर पाएंगे अपने शेयरों का अलॉटमेंट 

निवेशक बीएसई की वबेसाइट या फिर रजिस्ट्राकी की वेबसाइट के जरिए अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। 

बीएसई की वेबसाइट के लिए अपनाएं ये तरीका 

1- सबसे पहले bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर लॉगइन करें। 
2- धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ सिलेक्ट करें। 
3- धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ का एप्लीकेशन नंबर लिखें। 
4- पैन डीटेल्स साझा करें। 
5-  'I'm not a robot‘ पर क्लिक करें। 
6- सब्मिट करें। 

आपके शेयरों के अलॉमेंट का स्टेटस दिख जाएगा। 

ऐसे भी कर सकते हैं चेक

1- सबसे पहले linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाएं। 
2- धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ सिलेक्ट करें। 
3- पैन डीटेल्स साझा करें। 
4- सर्च करें। 
धर्मज आईपीओ के अलॉटमेंट का स्टेटस चेक करें।