सिर्फ सौम्या चौरसिया और उनके परिजन ही जांच के दायरे में क्यों? तमाम बेहिसाब संपत्ति खरीदने वाले अधिकारियों और राजनीतिज्ञ की जांच क्यों नहीं ?

 रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़  शासन की उप सचिव सौम्या चौरसिया को रिमांड पर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि सौम्या चौरसिया और उनके परिजनों के नाम से पिछले दो-तीन साल के भीतर बेहिसाब संपत्ति खरीदी गई है जिसमें भ्रष्टाचार के भारी पैसे का इस्तेमाल हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के अनुसार सौम्या चौरसिया ने सिर्फ पिछले 3 वर्षों के दौरान 30 एकड़ से अधिक की भूमि की खरीदी की है जिसके लिए 10 करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया है।