बस्तर जिले में छुई खदान के धसकने से छह ग्रामीणों की मृत्यु

 *मुख्यमंत्री ने बस्तर के मालगांव में खदान धसकने की दुर्घटना में छह ग्रामीणों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया*


*मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा

रायपुर,बस्तर ।

असल बात न्यूज़।। 

बस्तर जिले के ग्राम मालगांव में छुई खदान के धसकने से छह ग्रामीणों की मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय उस खदान में काफी ग्रामीण थे। खदान धसकने पर कई ग्रामीण वहां से किसी तरह से निकल कर बाहर आने में सफल हुए।

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड के ग्राम मालगांव में छुई खदान के धसकने से छह ग्रामीणों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। श्री बघेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 


  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता