Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

राजेंद्र साहू ने सोसाइटीयों में जाकर आज फिर धान खरीदी की व्यवस्था का निरीक्षण किया

   * पूर्व मुख्यमंत्री स्व .मोतीलाल वोरा की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए राजेन्द्र साहू   दुर्ग । असल बात न्यूज़।।  अविभाजित मध्य प्रदेश के...

Also Read

 

 * पूर्व मुख्यमंत्री स्व .मोतीलाल वोरा की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए राजेन्द्र साहू

 दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।। 

अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की जयंती के अवसर पर उनके निवास में आयोजित कार्यक्रम में  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू भी शामिल हुए तथा श्री वोरा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । उन्होंने इस दौरान विधायक अरुण वोरा तथा परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की ।

 श्री साहू ने बाद में साहू ने दुर्ग ब्लॉक के सेवा सहकारी समितियां नगपुरा , रसमड़ा , कोड़िया तथा उतई में धान खरीदी का निरीक्षण किया।  उन्होंने सीधे किसानों से संवाद किया और पूछा कि धान विक्रय करने में उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हो रही है । धान का भुगतान समय पर हो रहा है कि नहीं , किसानों ने धान खरीदी को लेकर संतुष्टि व्यक्त की । किसानों ने कहा कि इस वर्ष उन्हें समय पर टोकन , बारदाना वितरण  एवं धान का भुगतान हो रहा है , धान का तौल भी सायं 4 बजे तक हो जाता है । किसानों ने समिति में बैंक के अध्यक्ष को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की ।

 निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष एवं समिति नगपुरा के अध्यक्ष श्री नन्द कुमार सेन उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान क्रमशः सेवा सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारी भरत चन्द्राकर , रोहित साहू एवं दीवाकर गायकवाड़ उपस्थित रहे । बैंक शाखा उतई का निरीक्षण भी माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा किया गया , निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी , उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा , जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती झमित गायकवाड़ , पूर्व जनपद सदस्य भीषम हिरवानी , पार्षद तोषण साहू , पूर्व सरपंच खुमान साहू , पूर्व पार्षद मनोज चंद्राकर , आदि उपस्थित थे ।