चार्जिंग में लगा कर भूल गया मोबाइल वापस मिला यात्री को, रेलवे सुरक्षा बल ने वापस दिलाया

 

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।  

रेलवे सुरक्षा बल मंडल तस्कर की टीम ने प्लेटफार्म पर चार्जिंग में लगा कर भूल गए मोबाइल को यात्री वापस कर दिया। यात्री रायपुर से यशवंतपुर जाने के लिए निकला था और इसी दौरान मोबाइल चार्जिंग में लगाकर यहां भूल गया।

  मंडल टास्क टीम रे सु ब  रायपुर के  टास्क टीम से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम के प्रभारी उप निरी ए. जेड. चौधरी   प्र. आ. बी.सी. बंजारे के साथ 1 दिसंबर को समय  13.45  बजे रायपुर रेलवे स्टेशन में गस्त एवम चेकिंग पर निकले थे।इसी  दौरान प्लेट फार्म नं 01 के   पोल न. 38  के  चबूतरा के पास एक एम. आई कम्पनी का मोबाईल  चार्जिंग में लगा लावारिस हालत में मिला।  आस पास पूछ ताछ पर कोई भी यात्री us मोबाइल का मालिक नहीं मिला। 

सुरक्षा बल की टीम ने उस मोबाइल फोन के नंबर से संपर्क कर फोन मालिक को फोन करके बुलाया तब  वह आया और अपना नाम राजकुमार चौहान, पिता श्री गुंडा चौहान उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम  मोखापुटका थाना सरायपाली जिला महासमुंद बताया। वह मोबाइल चार्जिंग में लगाकर भूलवश  पी.एफ 03 पर चला गया था।  उसने बताया कि वह रायपुर से यशवंतपुर जाने के लिए   जनरल टिकट न.AXA32293413 लेकर रायपुर स्टेशन आया था ।  मोबाइल नंबर 8450862171 हैं। पूछ ताछ में सही पाने पर उक्त यात्री को उसका  एम .आई का मोबाइल, रंग काला मॉडल रेडमी नोट  कीमत 12000/ रुपया को सही सलामत जीआरपी रायपुर के समक्ष सुपुर्द किया गया। उक्त यात्री ने इस सराहनीय कार्य के लिए रेल सुरक्षा बल को सधन्यवाद दिया है। 


  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता