वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा की तबीयत खराब

 

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

राज्य के वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें उपचार के लिए यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ विधायक श्री शर्मा की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह उल्लेखनीय है कि इस उम्र के बावजूद, कामकाज में उनकी सक्रियता लगातार बनी हुई है। उम्र, कभी उनके ऊपर हावी नहीं हो सकी है। सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने उनके कुशल मंगल होने तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों को उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा से मिलकर  उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा तथा डॉक्टरों से उन के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

 


  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता