भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग द्वारा कॉमजेनिथ के अंतर्गत आईएसबीएम पुणे के संयुक्त तत्वावधान में प्रभावशाली संचार कला विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया| इस अवसर पर आईएसबीएम पुणे के प्रोफेसर जेरिन जेकब मुख्य वक्ता थे|
उन्होंने छात्रों को भविष्य में नौकरी के लिए इंटरव्यू एवं समूह परिचर्चा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए| साथ ही उन्होंने बताया कि प्रभावशाली संचार कला के माध्यम से छात्र किसी भी क्षेत्र में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर सकते हैं| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए वाणिज्य विभाग को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी| आईएसबीएम पुणे के सहायक उपाध्यक्ष श्री अजय केतन नायक एवं आईएसबीएम मध्य प्रदेश के श्री सचिन वर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे तथा उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया| वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सपना शर्मा ने सभा में सभी का स्वागत किया|
इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग से अतिरिक्त विभागाध्यक्ष डॉ. शीजा वर्की, सहायक प्राध्यापक डॉ सुनीता क्षत्रिय, डॉ विश्वदीप गुप्ता एवं 112 छात्रों ने भाग लिया| वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ नीलम गाँधी ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया ।