रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छत्तीसगढ़ में उपसचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। सौम्या चौरसिया को सुपर सीएम कहा जाता है और उनकी गिरफ्तारी से यहां हड़कंप मच गई है। ताजा जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने सौम्या चौरसिया को 4 दिन के रिमांड पर ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद सौम्या चौरसिया को यहां राजधानी रायपुर में चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश ई डी विशेष सत्र न्यायाधीश ईडी के न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा वहां न्यायालय के समक्ष सौम्या चौरसिया को रिमांड पर देने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया।
ईडी के द्वारा पिछले अक्टूबर महीने से छत्तीसगढ़ में वर्ष 2021 के चर्चित कोयला घोटाला मामले में पीएमएलए के तहत लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। और इस मामले में आईएएस अधिकारियों सहित कुछ चर्चित लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं तथा बेहिसाब नकदी, सोना और बुलियन आदि के रूप में लगभग 6.5 करोड़ रुपये जब्त किया गया है। विशेष अदालत, पीएमएलए, रायपुर ने ईडी ने उस दौरान भी गिरफ्तार किए गए 3 लोगों एक आईएएस अधिकारी सहित तीन लोगों को 8 दिनों के लिए हिरासत में दे दिया था। जिनसे पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय कोई सामने कई महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं और उसके बाद अब ताजा गिरफ्तारियां की जा रही हैं। गिरफ्तार लोगों में से एक के निवास से 4 किलो से अधिक सोना जप्त किया गया था जोकि पूरे देश भर में चर्चाओं में रहा है।