भिलाई, दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
बालिका से शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने और उसकी फोटो खींचकर अश्लील फोटो को वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने तथा मारपीट करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक को बालकों का संरक्षण अधिनियम पास्को एक्ट व धारा 376 के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने इसके साथ पीड़िता को बातचीत करने के लिए बुरी तरह से परेशान कर दिया था जिसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। ताजा हालात में बच्ची और उसके परिजनों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।
यह मामला जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 30 नवंबर को पीड़िता एक्टिवा से मार्केट जा रही थी तभी आरोपी ने उसे रोक लिया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसका मोबाइल तोड़ दिया। आरोपी का नाम जावेद हुसैन निवासी गुरु घासीदास नगर जामुल जिला दुर्ग बताया जा रहा है। जानकारी सामने आ रही है कि आरोपी ने अत्यंत शातिराना तरीके से पीड़िता को अपने जाल में फंसाया। आरोपी ने इसके पहले पीड़िता जब अपने मां भाभी के पास अकेली थी तो 11 जुलाई 2020 को बहला-फुसलाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। इसी दौरान उसने उसका फोटो भी खींच लिया था।इसी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता से कृकृत्य करता था।
घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में तत्काल कार्रवाई की गई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार के निर्देशन में जामुन निरीक्षक एसपी दीवान के द्वारा पुलिस बल भेजकर आरोपी की तत्काल धरपकड़ की गई। पुलिस प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि आरोपी जावेद और कहां किस अपराध में संलिप्त रहा है।