Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सिंग्गिंग प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ वॉइस स्टार 2022 का भव्य समापन

  रायपुर । असल बात न्यूज़।।  टॉप 29 फाइनलिस्ट में हुआ अंतिम मुकाबला टॉप 10 में मिले विजेता और उपविजेता विजेता को 51 हजार और ट्रॉफी उपविजे...

Also Read

 रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 


  • टॉप 29 फाइनलिस्ट में हुआ अंतिम मुकाबला
  • टॉप 10 में मिले विजेता और उपविजेता
  • विजेता को 51 हजार और ट्रॉफी उपविजेता को 21 हजार ट्रॉफी

रायपुर. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सिंग्गिंग प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ वॉइस स्टार 2022 का पिछली रात भव्य समापन किया गया। मापन समारोह के इस भव्य आयोजन में प्रमुख रूप से महापौर नगर पालिक निगम रायपुर ऐजाज ढेबर, प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ विश्व दीपक राई, डायरेक्टर सिटी केबल नेटवर्क राजीव पंजियारा, डायरेक्टर श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल डॉ अनिल गुप्ता, डायरेक्टर होर्डिकलचर सरोज कुमार पात्रा, डॉ संदीप सुरीन, एमडी समृध्दि रियल स्टेट फनिक सिंह उपस्थित रहें।

आपको बता दे कि टॉप फाइनलिस्ट के लिए कुल 29 प्रतिभाओं को जजेस द्वारा चुना गया था, टॉप 29 प्रतिभागियों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई उसके बाद टॉप 10 निकाला गया। जिनमें विजेता अकरम खान और उपविजेता प्रिंस वानखेड़े को चुना गया।

आपको बताते चले कि रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और भिलाई ऑडिशन राउंड में हजारों एक से बढ़कर एक प्रतिभागियों ने अपनी जादुई आवाज से जजेस का दिल जीता और क्वाटर फाईनल से सेमी फाईनल की टक्कर को पार कर ग्रैंड फिनाले का सफर तय करने को तैयार हैं।

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ वॉइस स्टार एक बड़ा मंच हैं जहाँ छत्तीसगढ़ के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने व निखारने में बड़ा मदद करेगा। जिसके लिए छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े शहरों में ऑडिशन राउंड की शुरुआत की गई थी।

गौरतलब हो कि पिछले 3 सितम्बर कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में पहला ऑडिशन राउंड के बाद 10 और 11 सितम्बर को कोरबा के केसीसी कॉलेज घण्टाघर, भिलाई के जवाहर नगर स्थित के एच मेमोरियल स्कूल, 2 अक्टूबर न्यायधानी बिलासपुर के इंडियन मेडिकल एशोसिएशन सीएमडी चौक और अंत मे 9 और 10 अक्टूबर को राग स्टूडियो चौबे कॉलोनी में ऑडिशन आयोजित किया गया।

ऑडिशन राउंड के बाद क्वाटर फाईनल कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना और स्टूडियों 7 फाफाडीह में आयोजित किया गया। जिसके बाद सेमी फाईनल को पुनः स्टूडियों 7 फाफाडीह में आयोजित कर टॉप 29 फाइनलिस्ट को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया। ग्रैंड फिनाले शहर के ह्र्दय स्थल शहीद स्मारक में आयोजित किया गया।

किसी भी प्रतियोगिता में किसी व्यति का चुनाव इतना आसान नही होता उसके वावजुद कार्यक्रम में उपस्थित जजेस सलीम संजरी, अनुराग शर्मा, एन डी चक्रवर्ती, राजेश तिवारी, घनश्याम शर्मा, समीर भट्टाचार्य, मो शाहिद, मो आरिफ, शेख अमीन ने छत्तीसगढ़ के पहले छत्तीसगढ़ वॉइस स्टार को खोज निकाला।

टॉप 29 के सीनियर टीम में पुष्पराज देवांगन, अकरम खान, सिखा उपाध्याय, हरलीन कौर मक्कड, श्रेया भट्टाचार्य, कृष जे स्टार, संदीप राव, भीनेश्वरी ओझा, आपुर्वा सिंह, विशाल यादव, अतीक अहमद, जयंत पौल, अमन वर्मा, शुभम यादव, रामकुमार गर्ग, प्रगति प्रिया, पूर्वा श्रीवास्तव और टॉप 29 के जूनियर टीम में शार्वी केशरवानी, पृथा मिश्रा, अब्दुल राजिक, राज तिवारी, कनक साहू, वन्दीता साहू, पृथ्वी तांडी, शाश्वत मुख़र्जी, भूमि सागर, प्रिंस वानखडे प्रतिभागी रहें।

टॉप 29 प्रतिभागियों को सुनने के बाद जजेस ने टॉप 10 सजेश किया जिनमें प्रिंस वानखडे, पृथ्वी तांडी, अब्दुल राजिक, कनक साहू, राज तिवारी, पूर्वा श्रीवास्तव, अमन वर्मा, अतीक अहमद, श्रेया भट्टाचार्य, अकरम खान के नाम सामने आए।

उसके उपरांत छत्तीसगढ़ को पहला छत्तीसगढ़ वॉइस स्टार अकरम खान के रूप में मिला, जिन्हें ट्रॉफी और 51 हजार रुपए प्रदान किया गया। इसके साथ ही उपविजेता के रूप में
प्रिंस वानखडे को ट्रॉफी और 21 हजार रुपए के पुरुस्कार से नवाजा गया।

इस शानदार कार्यक्रम में लाईव बैंड छत्तीसगढ़ के मशहूर बोली टीयून बैंड के द्वारा किया गया जिसके संचालक पिंटु जेना ने पुरे कार्यक्रम में देर रात तक जबरदस्त शमा बांधे रखा।