भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में आगामी होने वाले नैक मूल्यांकन के संदर्भ में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक शासकीय वा. वा. पाटनकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग के प्राचार्य डॉ सुशील चंद्र तिवारी थे|
इस टीम में शासकीय महाविद्यालय उतई के प्राचार्य डॉ.राजेश पांडे एवं उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ से डॉ जी. ए घनश्याम उपस्थित थे| उल्लेखनीय है कि इस वर्ष सेंट थॉमस महाविद्यालय नैक मूल्यांकन के चौथे चरण में महाविद्यालय की समस्त उपलब्धियों को निरिक्षण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने जा रहा है| महाविद्यालय में शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल. राष्ट्रीय सेवा योजना एनसीसी, महिला सुरक्षा, इको क्लब एवं अन्य इकाइयां लगातार छात्र हित में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं|
इस एक दिवसीय मॉक ड्रिल के अंत में संध्याकालीन सत्र में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया| अंत में डॉ जी. ए घनश्याम ने दिनभर के निरीक्षण का सारांश प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय के सभी विभागों, विभिन्न इकाइयों एवं महाविद्यालय परिसर की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय को श्रेष्ठतम ग्रेड मिलने के लिए अपनी शुभकामनायें दी तथा साथ ही प्राचार्य की प्रस्तुतिकरण एवं खेल, एनसीसी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रशंसा करते हुए उनके प्रस्तुतिकरण को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने मॉक टीम के सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का आश्वासन दिया ।
महाविद्यालय की आईक्यूएसी संयोजक डॉ देबजानी मुख़र्जी ने मॉक टीम के सभी सदस्यों का उनके द्वारा दिए गए सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया| कार्यक्रम का संचालन रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जेम्स मैथ्यू ने किया| इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, नॉन टीचिंग स्टाफ एवं छात्र - छात्राएं उपस्थित थे ।