Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

घरोंदा कहती है घर घर की कहानी 16 दिसम्बर से प्रदेश भर में होगी रिलीज़

   -   रिंकू रजा एवं लवली अहमद की रोमांटिक जोड़ी दिखाई देगी रायपुर .   भोजपुरी एल्बम और फिल्मों से अपने फिल्मी सफर आरंभ करने वाले चॉकलेटी हीर...

Also Read

 


 -   रिंकू रजा एवं लवली अहमद की रोमांटिक जोड़ी दिखाई देगी
रायपुर .  भोजपुरी एल्बम और फिल्मों से अपने फिल्मी सफर आरंभ करने वाले चॉकलेटी हीरो रिंकू रजा की आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म घरोंदा राजधानी सहित पद्रेश भर में 16 दिसंबर से रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्माता हेमनाथ खोब्रागडे तथा निर्देशक राजा खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रिंकू रजा लीड कर रहे हैं। मायानगरी मुम्बई निवासी अनेक छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री लवली अहमद  हीरो के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म के निर्माता बताते हैं कि घरोंदा फिल्म एक पारिवारिक साफ-सुथरी हर वर्ग के लिए  बनाई गई फिल्म है। जिसमें दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ एक्शन, इमोशन, हास्य फैमिली-ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म के हीरो रिंकू रजा का दावा है कि ना केवल यह फिल्म ऑडियंस को इमोशनल करेगी बल्कि यह उन्हें अपने आसपास की कहानी कहते नजर आएगी। रिंकू ने बताया कि फिल्म छत्तीसगढ़ी में रिलीज कर भोजपुरी में बनाया जाएगा। फिल्म के निर्माता हेमनाथ खोब्रागडे ने बताया कि फिल्म का निर्माण एवं फिल्मांकन जो स्थानीय रायपुर के  आसपास ही किया गया है। फिल्म के गाने भी कर्णप्रिय बने हैं। गीतकार धनराज साहू, सियाराम विश्वकर्मा, संगीत मनोज तिवारी, सिद्दीकी ने बेहतरीन टीम वर्क के साथ बनाया है। गाने को स्वरबद्ध किया है इमरान सिद्दीकी विश्राम यादव सिया राम, लक्ष्मण जगत, मनीषा खोब्रागडे, मुनमुन चटर्जी, प्रभा यादव कुलदीप, हर्ष लता ने किया है। फिल्म के डीओपी राहुल वर्मा है। कोरियोग्राफी चंदनदीप राम यादव सोनू जगत का है। फिल्म की एडिटिंग शिवनरेश केशरवानी बिलासपुर ने किया है। फिल्म के अन्य मुख्य कलाकरों में मनीषा खोब्रागडे, संजय जैन, लालजी कोर्राम, अनिता यादव, शमशीर सिवानी, अमृता ने भी बेहतरीन किरदार निभाये हैं।