पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र में सट्टा खिलाते दिन पकड़े गए

 दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।। 

दुर्ग शहर में आपापूरा क्षेत्र सट्टा खिलाने के नाम पर काफी चर्चित रहा है तो वहीं अब पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र में भी सट्टा खिलाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मुखबिर से सूचना मिलने पर इस क्षेत्र में सट्टा खिलाते आज तीन लोगों को पकड़ा गया है। 

पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपियों के नाम कृष्णा यादव 21, राकेश वर्मा 53और मनोज आचार्य 30 बताए गए हैं। यह सभी आरोपी पदमनाभपुर चौकी क्षेत्र के ही निवासी हैं।