चोरी का सामान परिवहन करते कबाड़ी गिरफ्तार

 दुर्ग।

असल बात न्यूज़।। 

दुर्ग शहर में कबाडियो का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। चोरी की कई घटनाओं में कबाड़ियों के ही शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है तथा ऐसी जानकारियां सामने आई है कि इन कबाड़ियों के द्वारा चोरी का माल कटिंग कर बाहर ही भेज देने की वजह से इन्हें पकड़ पाने में दिक्कत होती है। यह भी जानकारी आई है कि ये कबाड़ी, रेलवे तथा दूसरे सार्वजनिक उपक्रमों में चोरी में भी सक्रिय हो गए हैं।अभी स्थानीय पुलिस ने चोरी का माल परिवहन करते हुए ऐसे ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा चोरी का माल कबाड़ी नदीम आजमी के कब्जे का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंजपारा दुर्ग में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास चोरी के सामानों से लगा वाहन डी आई क्रमांक सीजी 07सी 4561 खड़ा है। सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक वैभव बैकर के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस को इस कार्रवाई में चोरी का सामान भारी मात्रा में लोहे का रॉड पुराना सीढ़ी, संभावित रेलवे का स्प्रिंग, लोहे का स्वागत एवं अन्य लोहे का सामान बरामद करने में सफलता मिली है जिसकी कीमत ₹तीन लाख से अधिक बताई जा रही है। यहां जिस तरह से चोरी का सामान मिला है उसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्ग शहर में कबाड़ी कितने अधिक सक्रिय हो गए हैं और किस तरह से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। रेलवे का भारी कीमती सामान लगातार चोरी हो जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि कबाडियो के द्वारा चोरी का सामान बाहर भेज दिया जाता है। जिसके बाद उन तक पहुंच पाना आसान नहीं रह जाता। 

इस कार्रवाई में निरीक्षक एस एन सिंह, प्रधान आरक्षक नेमू प्रसाद साहू, आरक्षक अनूप साहू, मिथिलेश साहू की भूमिका रही है।