Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में पेटेंट डिज़ाइन की प्रक्रियाविधि पर कार्यशाला का आयोजन

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।  सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा पेटेंट डिज़ाइन की प्रक्रियाविधि एव...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा पेटेंट डिज़ाइन की प्रक्रियाविधि एवं इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न प्रकार के पेटेंट्स के आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करना था| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सर्वप्रथम स्वागत भाषण दिया एवं विभाग के सभी प्राध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई नियमित रूप से छात्रों के हित में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है| 

इस कार्यशाल के मुख्य वक्ता राजीव गाँधी राष्ट्रिय इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स संस्थान प्रबंधन नागपुर के श्री हिमांशु चंद्राकर थे| वे भारत में 6 वर्षों से अधिक समय से पेटेंट डिज़ाइन के क्षेत्र में एक पर्यवेक्षक के रूप में भारतीय पेटेंट कार्यालय में कार्यरत हैं| उन्होंने छात्रों को विभिन्न प्रकार के पेटेंट्स के बारे में विस्तृत वर्णन करते हुए विभिन्न प्रकार के  इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स की जानकारी दी| साथ  ही उन्होंने पेटेंट आवेदन की प्रक्रिया को समझाते हुए पेटेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए छात्रों को आवश्यक सुझाव भी दिए| उन्होंने आयोजकों को इस प्रकार के वैज्ञानिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया| यह कार्यक्रम माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ वी. शांति के मार्गदर्शन में पूरा हुआ जिसमे 115 छात्रों ने भाग लिया| कार्यक्रम का संचालन डॉ उज्ज्वला सुपे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कुमारी सुलगना घोष ने दिया ।