गलवान पर ट्वीट कर बुरी फंसी ऋचा चड्ढा

 


ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि, सेना पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर के कुछ हिस्सों को वापस लेने के सरकार के किसी भी आदेश के लिए "हमेशा तैयार" है और "उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी". ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि गलवान Hi बोल रहा है.

वहीं सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचने के बाद ऋचा चड्ढा ने माफी मांगी है. इसमें उन्होंने लिखा है, "मेरा इरादा कभी भी ऐसा नहीं था, अगर विवाद में घसीटे जा रहे 3 शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगती हूं और यह भी कहता हूं कि अगर अनजाने में भी मेरे शब्दों ने किसी के मन में ऐसी भावना पैदा की है तो इससे मुझे दुख होगा. फौज में भाई, जिनमें मेरे अपने नानाजी इसका हिस्सा रहे हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में 1960 के भारत-चीन युद्ध में पैर में गोली लगी थी. मेरे मामाजी एक पैराट्रूपर थे. यह मेरे खून में है.