काठमांडू . नेपाल के बैताड़ी जिले के पाटन में
सोमवार सुबह एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौके पर ही
मौत हो गयी।
बैताड़ी जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता पुलिस निरीक्षक लोकराज जोशी ने
कहा कि पुलिस कर्मियों को ले जा रही जीप दशरथचंद राजमार्ग के पाटन नगर
पालिका-4 ठुम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक जिला मुख्यालय पर मतपेटियां पहुंचाकर लौट रही जीप सड़क से फिसल कर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।
उन्होंने बताया कि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।