अध्यक्ष राजेंद्र साहू जगह जगह पहुंचकर कर रहे हैं ध्यान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण, किसानों से ले रहे हैं धान बेचने में होने वाली दिक्कतों की जानकारी

 दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।।  

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के नए अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने किसानों के बीच पहुंचकर उनकी दिक्कतों की जानकारी लेने की योजना पर काम शुरू किया है। अभी वे गांव गांव में धान खरीदी केंद्र में पहुंच रहे हैं और किसानों से धान बेचने में होने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ले रहे हैं तथा उसे दूर करने का काम कर रहे हैं। खास बात यह है कि श्री साहू एक ही दिन में कई धान उपार्जन केंद्रों में सीधे पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में में जिले के पाटन विकासखंड के विभिन्न गांव में पहुंचे। वहां जामगांव आर  समिति के भेष आते, रानीतराई खरीदी केंद्र के अध्यक्ष रमन टिकरिया, जय चंद्राकर ,राजेंद्र शुक्ला, राजेश ठाकुर, चतुर् साहू सहित क्षेत्र की बड़ी संख्या में किसानों ने उनसे मुलाकात की। 

अध्यक्ष श्री साहू ने इस दौरान बताया कि सरकार किसानों के हित के लिए लगातार काम कर रही है। राज्य सरकार में लाखों किसानों की कर्ज माफी कर उनका पहला सम्मान किया है। श्री साहू ने वहां बारदाना की उपलब्धता एवं टोकन देने की व्यवस्था तथा मजदूरों को निशुल्क उपलब्ध कराने की  भोजन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा उसकी सराहना की। 

श्री साहू वहां बटरेल, बेल्हारी, सोरम, सैलूद इत्यादि धान उपार्जन केंद्रों में भी पहुंचे। समिति बिल्हारी में किसानों की रबी फसल के लिए बीज की मांग पर उन्होंने बीज निगम से तत्काल बात की तथा बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई।इस दौरान नई फसल के लिए हर जगह वर्मी कंपोस्ट की अच्छी मांग सामने आई है।




  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता