स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

 

भिलाई ।

असल बात न्यूज़ ।।


शास स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में आयोजित राज्य  स्तरीय पुरुष  व्हालीबाल प्रतियोगिता में दुर्ग सेक्टर से स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय ने अपने खिलाड़ियों राणाप्रताप, विजय कुमार, सागर मूर्ति, सोमनाथ चंद्रवंशी के शानदार प्रदर्शन के कारण खिताब जीत लिया है।

इसके सेमीफाइनल मैच में इस महाविद्यालय ने राजनांदगांव सेक्टर को 3-0 एवम फाइनल मैच में बस्तर सेक्टर को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से पराजित विजेता होने यह गौरव प्राप्त किया। वही महिला वर्ग में भी महाविद्यालय की दो छात्रा दिव्या महार, एवम रणदीप कौर के शानदार प्रदर्शन से राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दुर्ग सेक्टर को उपविजेता का खिताब दिलवाया। इसी तरह बिलासपुर में आयोजित राज्यस्तरीय पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता में महाविद्यालय से चयनित राजशेखर नाइक,सृजन राजपूत के शानदार प्रदर्शन से दुर्ग सेक्टर ने राज्य चैंपियन होने का गौरव हासिल कर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की टीम में चयनित हुए।

 शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा  आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में छात्र श्रवण शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया उक्त सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने पर श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन श्री आई पी मिश्रा, महाविद्यालय के सी ओ ओ डॉ दीपक शर्मा, डॉ मोनिषा शर्मा, प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, क्रीड़ा अधिकारी एम एम तिवारी  एवम समस्त स्टाफ ने बधाई एवम शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रेषित की है