वार्ड वासियों ने धूमधाम से मनाया अपने वार्ड पार्षद का जन्मदिन,पार्षद सुनंदा पप्पू चंद्राकर का धूमधाम से मना जन्मदिन

 रिसाली, भिलाई।

असल बात न्यूज़।।   

नगर निगम रिसाली की ward 27 मैत्रीनगर पार्षद श्रीमती सुनंदा पप्पू चंद्राकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। खास बात यह थी कि उनके वार्ड वासियों के द्वारा इस अवसर पर अलग से जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या वार्ड के निवासी उपस्थित थे। इस दिन पार्षद श्रीमती चंद्राकर की ग्रैंड मदर श्रीमती जमुना चंद्राकर का भी जन्म दिवस था उन्होंने भी इसे उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया।


इस अवसर पर सर्वश्री पार्षद मनीष यादव, श्रीमती Jamuna Chandrakar, ममता शर्मा, सुधाकर रेड्डी अनिल मिश्रा, राजन , उर्मिला पांडे, सुजीत यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गण क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।





  श्रीमती सुनंदा पप्पू चंद्राकर ने अपना जन्मदिन स्नेह संपदा विद्यालय में बच्चों के बीच भी जाकर मनाया। यहां उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर अपने जन्मदिन का केक काटा और सब के साथ मिलकर खुशियां बाटी।