भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस कॉलेज,भिलाई में माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया।यह दिवस प्रत्येक वर्ष 7 नवंबर को मनाया जाता है| इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम.जी. रोईमोन ने इस तरह की घातक बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा करने के महत्व और इस दिन को मनाने के महत्व के बारे में बताया ।
उन्होंने छात्रों को "कैंसर" शब्द और इसके प्रकार से अवगत कराया।पी.जी.छात्र-छात्राओं के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विभाग के कुछ छात्रों ने पीपीटी प्रस्तुत कर जागरूकता पैदा की।सुश्री शेरोन सुनील (M.Sc. 3rd sem. BT) ने कैंसर विज्ञान एवं इसके प्रकार और उत्पत्ति के बारे में जागरूकता पैदा की| सुश्री अर्पणा (M.Sc. 1st sem. BT) ने विभिन्न कैंसर पैदा करने वाले एजेंटों के बारे में जागरूकता पैदा करने में दर्शकों की मदद की।और अंत में M.Sc.के शिखर माथुर 3rd sem. BT, कैंसर चिकित्सा में प्रगति के साथ विभिन्न निवारक उपायों, नैदानिक औजार और उपचार प्रक्रिया पर विस्तार से बताया।
विभाग ने इस घातक बीमारी के बारे में छात्र और कर्मचारियों को शिक्षित करने के लिए इस दिन को मनाया।विभाग की फैकल्टी सुश्री नेहा टोप्पो ने कार्यक्रम का संचालन किया जिसमें 55 छात्रों ने भाग लिया।