Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

 रोजगार को बढ़ावा देने स्टार्ट पर किया जा रहा फोकस सीएसवीटीयू के कैंपस में दो दिवसीय आयोजन अनेक उत्पादों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी भिलाई नगर ल...

Also Read

 रोजगार को बढ़ावा देने स्टार्ट पर किया जा रहा फोकस


सीएसवीटीयू के कैंपस में दो दिवसीय आयोजन अनेक उत्पादों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी


भिलाई नगर लघु व सूक्ष्म उद्योग के माध्यम से तकनीकी छात्र-छात्राएं न केवल बेरोजगारी दूर कर सकते है वरन दूसरों के लिए रोजगार भी सृजित कर सकते हैं स्टार्टअप के तहत युवाओं को जोड़ने एमएसएमई तथा सीएसवीटीयू ने संयुक्त रूप से पहल की है। दो दिवसीय सीपीएसई स्तरीय विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिकी प्रदर्शनी 29 व 30 नवंबर को सीएसवीटीयू के परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान स्वरोजगार को बढ़ावा देने स्टार्टअप पर फोकस किया जाएगा स्टार्टअप के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने तकनीकी से छात्र-छात्राओं को जागरुक करने के साथ ही स्टार्टअप कैसे शुरू करें, इसकी जानकारी भी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तकनीकी पास आउट छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। वहीं एमएसएमई रायपुर के अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को मंच प्रदान करना है। इन इकाइयों के द्वारा उनके उत्पादों के विनिर्माण क्षमताओं तथा सेवाओं को केन्द्रीय मंत्रालय विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं वृहद उद्योगों के समक्ष प्रदर्शित किया जावेगा।प्रोफेसर डॉ.जिसा मिश्रा ने बताया की दो दिवसीय कार्यक्रम में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भाग लेंगे, जिसमें बीएसपी, एनटीपीसी, एसईसीएल,एनएमडीसी एफएसएनएल, बीएसएनएल, पूर्व मध्य रेल्वे तथा अन्य वृहद उद्योग प्रमुख है, जबकि प्रदर्शनी में आयात की जाने वाली वस्तुएं, सुरक्षा सामग्रियाँ एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियां, सामान्य अभियांत्रिकी उपकरण, निर्यात योग्य वस्तु नवीन एवं उन्नत अभियांत्रिकी उपकरण, सार्वजनिक क्रय नीति के अंतर्गत आरक्षित सामग्रियां तथा परंपरागत ऊर्जा स्त्रोत आधारित उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।