सुपेला, वैशाली नगर, स्मृतिनगर क्षेत्र के सूने मकानों में नकबजनी के 04 मामलों का खुलासा, अपराधियों को पकड़ने में मिली सफलता, चोरी के सोने चांदी के जेवरात बेच देते थे सोना गलाने वाले को

 

04 आरोपियों ने 01 विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर दिया गया था घटना को अंजाम।

सीसीटीवी फूटेज  से हुई आरोपियों की पहचान 

आरोपी घटना के पहले घूम-घूम कर करते थे घटना स्थल की रेकी

आरोपियों व सोना गलाई वाले से नकबजनी में गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद

07 आरोपियों सहित 01 विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक गिरफ्तार।

एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थानों की संयुक्त कार्यवाही।

दुर्ग, भिलाई।

असल बात न्यूज़।। 

सीसीटीवी कैमरा एक बार फिर काम आया है। इसकी वजह से नकबजनी के आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली है। सुपेला, वैशाली नगर तथा स्मृति नगर क्षेत्र में सूने मकानों में चोरी की घटना से आम लोग हलकान हो गए थे। आरोपियों का सुराग नहीं मिल रहा था। जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर इन घटनाओं में जांच शुरू की गई तो आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिल गई। पता चला है कि इन घटनाओं में चोरी करने वाले आरोपी चोरी का सामान धमधा विकासखंड में विभिन्न स्थानों पर सोना गलाने वालों को भेज देते थे।सोने-चांदी के जेवरात खरीदने व बिकवाने के आरोप में भी 3 लोगों को पकड़ा गया है। चोरी करने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों में से एक अपचारी बालक भी शामिल है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में पिछले महीने के भीतर जगह जगह सूने मकानों में चोरी होने की घटनाएं हो रही थी। जिले मेें लगातार घटित हो रही नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये  पुलिस अधीक्षक  डॉ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.़से.) के द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु दिए गए निर्देश के के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर श्री निखिल राखेचा (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री नसर सिद्विकी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेष शर्मा, थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी एवं चौकी स्मृति नगर प्रभारी उप निरीक्षक युवराज देषमुख के नेतृत्व मंे ए.सी.सी.यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। 

टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी का प्रयास किया जा रहा था । विषेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान 03 संदेहियों के फूटेज प्राप्त हुए। प्राप्त फूटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करना शुरू किया गया तो  विषेष सूत्रों के माध्यम से आरोपियों की पहचान सुपेला इंद्रा नगर निवासी शाहिल खान,  तुकेष्वर ठाकुर एवं 01 नाबालिग लड़के के रूप में  हुई। टीम द्वारा आरोपियों सतत् निगरानी करते हुये सुपेला क्षेत्र में उनकी उपस्थिति के आधार पर घेराबंदी कर उक्त तीनो को पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी गुमराह करते रहे। 

 सघन एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर घटना के संबंध में अपने दोस्त गुलाम खान एवं महेष यादव के साथ पांचो मिलकर सुपेला, वैषाली नगर एवं स्मृति नगर क्षेत्र के 04 सुने मकानों में अलग-अलग समय पर रेकी करके नकबजनी की घटना को अंजाम करना स्वीकार किया। पकड़े गये उपरोक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर प्रकरण में चोरी गई मषरूका को बाजार अतरीया खैरागढ़ निवासी धर्मेंद्र वर्मा के माध्यम से सालेखुर्द धमधा निवासी गैंदराम जंघेल को बेचना स्वीकार किया।  आरोपियों के बताये अनुसार धर्मेंद्र वर्मा व गैंदराम जंघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर धर्मेंद्र वर्मा के द्वारा आरोपियो के द्वारा लाये गये सोने-चांदी के जेवरातों को अपने रिष्तेदार ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले गैंदराम जंघेल के परिचीत सोना गलाई का काम करने वाले मानस जेना के पास बिकवाना बताये जिससे मानस जेना के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया गया साथ ही कुछ जेवरात आरोपियों के द्वारा छिपाकर रखे गये स्थानों से उनकी निषानदेही पर बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला, वैषाली नगर एवं चौकी स्मृति नगर से की जा रही है।


क्रं. थाना अपराध क्रमांक/धारा नम आरोपी मशरूका

1 सुपेला 923/2022

धारा 457,380 भादवि

1.सोनू उर्फ तुकेष्वर उर्फ डोकरा

2.गुलाम खान

3.शाहिल खान उर्फ गब्बर

4.महेश यादव सोने के जेवरात लगभग 90 ग्राम, चांदी के जेवरात व सिक्के लगभग 250 ग्राम,

इलेक्ट्रानिक सामान 01 हेयर ड्रायर, एलईडी टी.वी., ब्यूटि पार्लर कीट, कैंची, साड़िया 05 नग, सलवार 03 नग 

जुमला कीमती तकरीबन 

800000/- रूपये (आठ लाख रूपये)

2 वैषाली नगर 276/2022

धारा 457,380 भादवि 1.सोनू उर्फ तुकेष्वर उर्फ डोकरा

2.शाहिल खान उर्फ गब्बर

3.महेश यादव

3 वैषाली नगर 272/2022

धारा 457,380 भादवि 1.सोनू उर्फ तुकेष्वर उर्फ डोकरा

2.महेश यादव

4 चौकी स्मृतिनगर 1144/2022

धारा 457,380 भादवि 1.सोनू उर्फ तुकेष्वर उर्फ डोकरा

2.शाहिल खान उर्फ गब्बर

नाम आरोपी:- 


1. शाहिल खान उर्फ गब्बर पिता शफीक खान उम्र 18 वर्ष सा.इंदिरानगर शीतला मंदिर के पास सुपेला।

2. महेश यादव पिता सुजीत यादव उम्र 18 वर्ष सा.इंदिरानगर शीतला मंदिर के पास सुपेला।

3. गुलाम खान पिता रोषन खान उम्र 23 वर्ष सा.पंचराम मिर्जा गली नहर पार रावण भाठा सुपेला।

4. सोनू उर्फ तुकेष्वर उर्फ डोकरा पिता सोमनाथ ठाकुर उम्र 19 वर्ष सा.शीतला मंदिर के पास सुपेला।

5. 01 विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक।

सोने-चांदी के जेवरात खरीदने व बिकवाने वाले आरोपी:- 

1. धर्मेन्द्र वर्मा पिता पारख वर्मा उम्र 27 वर्ष सा.बाजार तरिया कुकुरमुडा थाना खैरागढ़।

2. गैंदराम जंघेल पिता गंगाप्रसाद जंघेल उम्र 26 वर्ष सा.साल्हेखुर्द थाना धमधा जिला दुर्ग।

3. मानस जेना पिता जवाहर लाल जेना उम्र 43 वर्ष सा.सोनारपारा खैरागढ़।


  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता