भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा 15 दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इसके समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमजी रॉयमॉन विशेष अतिथि के रूप में में सम्मिलित हुए एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा कोर्स कोऑर्डिनेटर चंदन डेकाटे की प्रतिभा की प्रशंसा की।उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रम में आगे भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिजा थॉमस ने कोर्स कोऑर्डिनेटर चंदन टेकाडे को धन्यवाद दिया एवं इस तरह सृजनात्मक कार्यक्रम को आगे संपन्न करवाते रहने का आग्रह किया। विद्यार्थियों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।