परेशान करने वाले किन्नरो के खिलाफ लगातार कार्रवाई

 *रेल यात्रियों को परेशान करने वाले किन्नरो के खिलाफ लगातार अभियान

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

रेलवे प्रशासन के द्वारा ट्रेन और प्लेटफार्म पर यात्रियों को परेशान करने वाले किन्नरों के खिलाफ लगातार  कार्रवाई की जा रही है। रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर ऐसे ही किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 7 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के द्वारा  अमिय नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा, बिलासपुर के दिशा-निर्देशन एवं   संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के  मार्गदर्शन में ट्रेनो मे भीख मांगकर रेल यात्रियों को परेशान करने वाले किन्नरो के खिलाफ  अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज 07 किन्नरो को रेलवे स्टेशन, रायपुर के प्लेटफार्म नम्बर-05 से गिरफ्तार किया गया।

 इन किन्नरों की गिरफ्तारी मे उपनिरीक्षक]एस-डी- घोष] स-उ-नि-] डी-के-सिंग एवं स्टाफ का प्रमुख योगदान रहा। उक्त सातो किन्नरो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया और समझाईस दिया जा रहा है ।