छावनी अनुविभाग में 100 से ज्यादा गिरफ्तारी वारंट तामील

 छावनी अनुविभाग साप्ताहिक क्राइम मीटिंग और निर्देश


लगातार दूसरे सप्ताह में छावनी अनुविभाग में 90 से ज्यादा अपराध को विवेचना पूरी की गई। 96 चालान भी हुआ पेश। अभियान चलाकर 100 से ज्यादा गिरफ्तारी वारंट तामील ।


सभी थानों और विवेचकों को इस साल के लिए दिया गया टारगेट।