Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

मॉडिफाइड साइलेंसर के कानफोड़ू आवाज से परेशान हैं तो तुरंत कीजिए पुलिस में शिकायत, स्थानीय पुलिस ने इसके लिए उपलब्ध कराया है व्हाट्सएप नंबर

🔸 _मॉडिफाइड साइलेंसर को किया गया जप्त दुर्ग । असल बात न्यूज़।।  आप, मोडीफाईड सायलेंसर के कानफोड़ू और चौका देने वाली आवाज, तेज रफ्तार बाईकर्...

Also Read

🔸 _मॉडिफाइड साइलेंसर को किया गया जप्त

दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।। 

आप, मोडीफाईड सायलेंसर के कानफोड़ू और चौका देने वाली आवाज, तेज रफ्तार बाईकर्स के चकमा देने वाले कट्स, बिना नंबर वाली वाहनों की रेसिंग से परेशान हैं, तो इसकी सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई के लिए कहा जा सकता है।यहां यातायात पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जा रही है।ऐसे वाहनो की शिकायत  यातायात व्हाट्सअप नम्बर (94791-92029) पर भेजी जा सकती है। 

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा अभी सिविक सेंटर क्षेत्र में मोडीफाईड बाईक्स/ सैलेन्सर, स्टंट बाइकर्स, तेज रफ्तार बाईकर्स, बिना नंबर  वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान कार्यवाही प्रारम्भ की गई है। ऐसे वाहन चालक जो सड़क दुर्घटना एवं आम नागरिकों के समस्याओं का कारण बनते है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है। इसी के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक( यातायात) द्वारा स्वयं एवं यातायात सिविक सेंटर जोन प्रभारी श्री कुंज बिहारी नागे तथा सिविल टीम के द्वारा स्वयं स्थल पर उपस्थित होकर कुल-12 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा।

पुलिस विभाग ने  सभी पालकों से निवेदन किया है कि वे अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके  ना दे, तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें, अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल कर लाइसेंस सस्पेंड किया जा रहा है, जिसके जवाबदार स्वयं होगें। जिसके क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन हो तो यातायात वाट्सअप नंबर* *(9479192029* ) पर उसके बारे में शिकायत और जानकारी भेजी जा सकती हैं। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जावेगी। 

                  पुलिस अधीक्षक दुर्ग  डॉ. अभिषेक पल्लव ने आम लोगों की  तेज आवाज़ करते हुए स्पीड बाईकर्स द्वारा  गाड़ी चलाने की शिकायत के मद्देनज़र यातायात के अधिकारियों को इनके खिलाफ समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है जिस के परिपालन में एवं  उप पुलिस अधीक्षक,यातायात) सतीष ठाकुर, के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है।



  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता