दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
भू-अर्जन के मामलों में बार-बार विलंब करने के कारण एसडीएम कार्यालय के सहायक ग्रेड-02 श्री एन.डी. पाहित को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिया गया है। दुर्ग जिले के कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज बैठक लेकर जिले में एनएच एवं अन्य प्रमुख निर्माण कार्यों के लिए भू-अर्जन तथा आपसी सहमति क्रय नीति के विषय में समीक्षा की। इसी समीक्षा बैठक में उन्होंने उक्त नोटिस जारी का निर्देश दिया है।
इस बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से सभी निर्माण कार्यों में भू अर्जन की स्थितियों की समीक्षा की एवं लंबित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को भू-अर्जन एवं आपसी सहमति क्रय निति पर निरंतर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि समय-सीमा में भू-अर्जन कर हितग्राहियों को मुआवजा वितरण किया जा सके, आमजनों को भू-अर्जन और मुआवजा वितरण के लिए भटकना न पड़े।
बैठक में श्रीमती योगिता देवांगन संयुक्त कलेक्टर दुर्ग, श्री मुकेश रावटे एसडीएम दुर्ग, पीडब्लूडी के अधिकारीगण, ए.डी.बी., जल संसाधन विभाग, एन.एच.ए.आई. और रेल्वे के अधिकारीगण शामिल थे।