Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

पीस ऑडिटोरियम में दीपावली पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

  दिवाली पर पुराना बहीखाता समाप्त कर नया बहीखाता अर्थात श्रेष्ठ कर्मों का दुआओं का खाता प्रारंभ करना है.. . भिलाई । असल बात न्यूज़।।    प्रज...

Also Read

 


दिवाली पर पुराना बहीखाता समाप्त कर नया बहीखाता अर्थात श्रेष्ठ कर्मों का दुआओं का खाता प्रारंभ करना है...

भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में दीपावली पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास, उमंग उत्साह के साथ मनाया गया, भिलाई सेवाकेन्द्रों  की  निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने दीपों के  पर्व दीपावली के अवसर पर कहा कि रौशनी, खुशी, उमंग उत्साह का त्यौहार दीपावली महापर्व है, हम  चैतन्य दीपको को  दीपराज महाज्योति परमात्मा से शक्ति भर सर्व के कल्याण की भावना से निर्बल आत्माओं में शक्ति बल भरना है|

भारत में दिवाली के अवसर पर पुराना बहीखाता समाप्त कर नया बहीखाता चोपड़ा शुरू करते हैं अर्थात हमें नया बहीखाता श्रेष्ठ कर्मों का दुआओं का खाता प्रारंभ करना है| 

व्यर्थ तो क्या साधारण संकल्प के ऊपर भी विजय प्राप्त करनी है| 

  सदा जागती ज्योत बन एक दो  से मधुर बोल की मिठाई ,श्रेष्ठ कर्म खुशियों के फटाके फोड़ने है|


 ना बुझना(मायूस) होना है ना बुझाना (मायूस) करना है दूसरों को| 

स्वर्णिम युग श्री लक्ष्मी नारायण का युग नया भारत आ रहा है जिससे अज्ञानता का अंधकार दूर होता है एक दूसरे को सहयोग, दिल का स्नेह है, तब सारे जग में दीपमाला सच्ची दिवाली होगी| विषय विकारों, तेरे मेरे, दुख अशांति, लड़ाई झगड़े से अनिभिग्य होंगे, तब सदा के लिए हैप्पी हैप्पी दिल की दुआ वाली हैप्पी दिवाली होगी|

डीवाईन ग्रुप के बच्चो द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा भारत के  विभिन्न प्रान्तों से पधारकर दीवाली की बधाई का सन्देश देकर एकता का सन्देश दिया|

साथ ही श्री लक्ष्मी नारायण के राज्य दरबार का  मनोहारी  दृश्य भी सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है |