Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सुपेला में निगम प्रशासन की भूमाफियाओं के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई, अरबों की जमीन को फ्री में हथियाने में लगे हैं भूमाफिया, पहले भी कई बार हटाया जा चुका है अवैध कब्जा लेकिन भूमाफिया तत्व फिर कर लेते हैं कब जा

  भिलाई।  असल बात न्यूज़।।  भिलाई में गुरुद्वारा रोड सुपेला क्षेत्र की जमीन बेशकीमती है। भू माफिया के लोग यहां मुख्य मार्ग के किनारे की बेशक...

Also Read

 भिलाई।

 असल बात न्यूज़।। 

भिलाई में गुरुद्वारा रोड सुपेला क्षेत्र की जमीन बेशकीमती है। भू माफिया के लोग यहां मुख्य मार्ग के किनारे की बेशकीमती जमीन पर जबरदस्ती अवैध कब्जा करने में लगे हुए हैं। यहां जिन लोगों की अधिकृत जमीन है उन्हें दो सौ वर्ग फुट की जमीन का प्रतिमाह 40000 रुपए से अधिक  किराया मिलता है। ऐसी बेशकीमती सड़क के किनारे की जमीन को भू माफिया के लोग फ्री में हथिया लेना चाह रहे हैं। नगर निगम प्रशासन ने पुलिस बल के साथ आज इन कब्जों को फिर हटाया है लेकिन भू माफियाओं की गिद्ध नजर इन कीमती जमीनों पर लगी हुई है। अब ऐसी बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने पर निगम प्रशासन को भू माफियाओं से बड़ा हरजाना वसूल करने जरूरत है। 

जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी  के साथ भू माफियाओं की नजर बेशकीमती जमीनों पर लगी हुई है और वे यहां एन केन प्रकारेण इन जमीनों पर कब्जा  की कोशिश करने में लगे हुए हैं। निगम प्रशासन ने भी कहीं-कहीं ढील दे दी है जिसके बाद भू माफियाओं का हौसला बढ़ता गया है। गुरुद्वारा रोड सुपेला के किनारे की जमीन अत्यंत बेशकीमती हो गई है और अभी भू माफियाओं की नजर इस जमीन पर लगी हुई है। यहां के बड़े हिस्से पर भू माफियाओं के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। निगम के नए आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री व्यास ने यहां जिम्मेदारी संभाली है, उसके बाद इन भू माफियाओं के खिलाफ फिर कार्रवाई शुरू की गई है। इस मार्ग पर पहले भिलाई ट्रेडिंग कंपनी की कीमती जमीन थी जो कि कतिपय विवादों के चलते बंद हो गई और आपराधिक तत्वों तथा भू माफिया के लोगों ने उस भवन को भी तोड़ कर उस पर कब्जा कर लिया। निगम प्रशासन के द्वारा यहां भू माफियाओं के अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय व्यवसायियों और निवासियों के द्वारा निगम प्रशासन की इस कार्रवाई को पूरा समर्थन किया जा रहा है। फिलहाल निगम प्रशासन की इस कार्रवाई को और तेज करने की जरूरत है।