Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाली कंपनी का खाता सीज, खातों के 55 लाख पुलिस ने कराया होल्ड

  बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन कंपनी पर बड़ी कार्रवाई किया है. पुलिस महादेव बुक, अन्ना रेड्डी के बैंक खाते सील कर दिये है. सटोरी इन ...

Also Read

 

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन कंपनी पर बड़ी कार्रवाई किया है. पुलिस महादेव बुक, अन्ना रेड्डी के बैंक खाते सील कर दिये है. सटोरी इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए करते थे. पुलिस खातों में मौजूद 55 लाख रुपए को होल्ड कराया है. इस मामले में खाता अरेंज करने वाले चार युवकों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. ऑनलाइन सट्टा कंपनी की कई ब्रांच है जो देश के कई राज्यो में है और संचालित भी हो रही है.

बिलासपुर पुलिस ने महादेव बुक एवं रेडी अन्ना ऑनलाइन बेटिंग (सट्टा) के ठिकानों पर रेड मारा. 4 सटोरी को मदद करने वाले मददगार को गिरफ्तार किया है. इस मौके पर नकदी रकम चार लाख, लैपटॉप, मोबाइल और बैंक पासबुक, ATM आदि जब्त किया गया था. इस मामले में पुलिस ने 27 तारीख को आरोपियों को पकड़ लिया था, जिनसे पूछताछ कर रही थी. पुलिस को रेड कार्रवाई और एथिकल हैकिंग से ऑनलाइन बेटिंग की महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगे थे, जिसमें 270 ऐसे बैंक अकाउंट की जानकारी थी. जिसका दुरुपयोग सट्टा खिलाने वालों द्वारा किया जा रहा था. जिसमें बैटिंग करने के लिए रकम लिए जाते थे. सट्टेबाजों द्वारा इनका उपयोग किया जा रहा था, उनमें पचपन लाख पचासी हजार रुपए मौजूद था. जिसे होल्ड करा दिया गया है.

रेड ठिकाने में लैपटॉप कंप्यूटर, स्मार्टफोन के साथ अलग-अलग कार्य करने वाले व्यक्ति होने की जानकारी मिली थी. पूरे भारत में महादेव और रेडीअन्ना आनलाइन बैटिंग और ब्रांच आफिस होने की जानकारी मिली थी, जिनमें कोलकाता, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और गोवा से भी संचालित होने की पुख्ता जानकारी मिली थी.

महादेव और रेडीअन्ना ऑनलाइन बैटिंग (सट्टा) व्हाट्सएप, टेलीग्राम एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. अलग-अलग व्हाट्सएप लाइन नंबर से कुल 270 अलग अलग बैंक अकाउंट छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के मिले थे, जिसमें मौजूद राशि 55 लाख 85 हजार रुपए बिलासपुर पुलिस द्वारा होल्ड कराया गया है.

इस कार्रवाई में पुलिस को 2 सौ से अधिक वीआईपी मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनमें व्हाट्सएप एक्टिव है. 10 से अधिक वेबसाइट की जानकारी मिली थी. बैटिंग साइट्स और मोबाइल नंबर को इंटरनेट और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से रिमूव, ब्लॉक कराने का कार्य किया गया है. एथिकल हैकिंग के माध्यम से उपरोक्त बैटिंग साइड में सट्टा खेलने वाले लगभग 22 हजार ग्राहकों की जानकारी निकाली गई थी. जिसके लिंक के आधार पर रेड जारी है.

पुलिस कार्रवाई में जब्त सामान: पुलिस की छापेमारी में ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म महादेव और रेड्डीअन्ना का मैनेजर, अकाउंटेंट, बैंक खाता अरेंज करने वाला कुल 4 आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों से 4 लाख नकद रुपए, 2 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, 9 एटीएम, 3 पैनकार्ड, 6 आईकार्ड, 6 चेक बुक, 4 पास बुक, 2 बुक आहरण और जमा पर्ची जब्त हुई थी.