Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

कोरोना योद्धाओं की साहसिक भूमिका और समर्पण की भावना ने दिलाई महामारी पर जीत- भाजपा

  *कोरोना योद्धा सम्मान समारोह द्वारा जिला भाजपा ने शहर के 1100 से अधिक कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान दुर्ग।  असल बात न्यूज़।।   भारतीय...

Also Read

 

*कोरोना योद्धा सम्मान समारोह द्वारा जिला भाजपा ने शहर के 1100 से अधिक कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान


दुर्ग। 

असल बात न्यूज़।। 

 भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 1100 से अधिक कोरोना योद्धाओं का आज सम्मान सतनाम भवन दुर्ग में सम्मान किया गया।   कोरोना योद्धाओं के सम्मान में उनका पैर धुलाकर पाद प्रक्षालन किया गया और तिलक लगाकर  पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय और लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र प्रदान किया । 

कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में चिकित्सक, नर्स, मेडिकल स्टाफ, सफाई मित्र, स्वर्गरथ सेवाकर्मी, मुक्तिधाम परिचारक, स्वर्ग रथ सेवाकर्मी, स्काउट गाइड, पत्रकार, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। 

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय ने कहा कि कोरोना महामारी का समय वास्तव में किसी युद्धकाल से कम नहीं था।युद्धकाल जैसी संकटमयी और विकराल परिस्थिति से देश को उबारने में कोरोना योद्धाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसके लिए इन योद्धाओं का जितना भी नमन किया जाए वह कम है।  

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और सांसद डॉक्टर सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा कि डॉक्टरों से लेकर सफाई के काम में लगे सफाई मित्रों तक हर किसी ने कोरोना काल में पूरे समर्पण के साथ काम किया, ऐसे कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन करना सौभाग्य की बात है। 

लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी एक बहुत बड़ी त्रासदी रही, जिसे देश के हर वर्ग जाति और धर्म के व्यक्ति को प्रभावित किया और ऐसे त्रासदी के दौर में अपने उत्तरदायित्व का पूरी निष्ठा और समर्पण से निर्वाह करने वाले कोरोना योद्धा पूरे समाज के लिए पूजनीय है, उनका अभिनंदन करके भारतीय जनता पार्टी गौरवान्वित है। 

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी जानलेवा महामारी ने  पूरे विश्व में तांडव मचाया लेकिन भारत में कोरोना योद्धाओं के अथक प्रयासों ने ना केवल इस महामारी को नियंत्रण में लाया बल्कि देश की व्यवस्था को भी सुचारू रूप से चलाने में मदद की। 

कार्यक्रम का संचालन निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक आशीष निमजे ने किया। मंचसीनों में जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकार, सेवा पखवाड़ा जिला प्रभारी कांतिलाल बोथरा, सह-प्रभारी विनायक नातू एवं सतीश साहू, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर शामिल रहे।

कार्यक्रम में जिन कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग से अभिषेक यादव, अश्वनी वर्मा, सत्यनारायण, चिकित्सागण में डॉक्टर पी. बालकिशोर, डॉ. डी.सी. जैन, डॉ. राहुल गुलाटी, डॉ. मानसी गुलाटी, डॉ. एबीएस बंजारे, डॉ. गूँजा पिंचा, डॉ. सुधीर हिषीकर, स्काउट गाइड में श्रीमती सरस्वती गिरिजा, श्रीमती हेमा चंद्रवंशी, त्रिलोकचंद चौधरी, योगेंद्र साहू, मुक्तिधाम सेवाकर्मियों में सूरज निर्मलकर, प्रकाश जोशी, सफाई मित्रों में आशीष कुमार बघेल, लक्ष्मी जांगड़े, धनेश घोंडेकर, घनश्याम सोनी सत्यवती कुर्रे, राकेश नायक, हेमलाल, पुष्पा कौशिक, संतोष सोंडे, संतोष गाड़ा, समाजसेवी संस्था महावीर कोविड सेंटर के संचालक दिनेश मरोटी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि प्रहलाद रुंगटा सहित 1100 से अधिक कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन किया गया। 

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश अग्र लाल जोशी, पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, कैलाश शर्मा, उषा टावरी, प्रीतपाल बेलचंदन प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य के रूप में अजय तिवारी, दिनेश देवांगन, बानी सोनी, प्रदीप वर्मा, दीपक चोपड़ा, राहुल पंडित, ऋषि यादव, मदन वाढई, डॉ. देवनारायण तांडी, डॉ. सुनील साहू, अहिल्या यादव, गायत्री वर्मा, अलका बाघमार, श्यामा साव, गायत्री साहू, श्वेता बख्शी, अमिता बंजारे, विजय ताम्रकार, हेमंत गोयल, आनंद गोयल, नितेश छाजेड़, नीलेश अग्रवाल, रजनीश श्रीवास्तव, आसिफ अली , चंद्रशेखर चंद्राकर, काशीराम कोसरे, लुकेश बघेल सक्रिय रहे।