Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

UGC अध्यक्ष ने बताया, कब जारी होगा सीयूईटी रिजल्ट, विश्वविद्यालयों को दिया यह आदेश

   नई दिल्ली.  सीयूईटी रिजल्ट 15 सितंबर तक या फिर इससे कुछेक दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।  यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने शुक्रवार को य...

Also Read

 


 नई दिल्ली.  सीयूईटी रिजल्ट 15 सितंबर तक या फिर इससे कुछेक दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।  यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- यूजी का रिजल्ट 15 सितंबर या अगर संभव हुआ तो दो तीन दिन पहले ही घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाली सभी यूनिवर्सिटीज यूजी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपनी वेबसाइट्स तैयार रखें। 

परिणाम की घोषणा होने पर परीक्षार्थी एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इससे पहले एनटीए ने गुरुवार देर रात सीयूईटी की आंसर-की जारी कर दी। एनटीए ने क्वेश्चन पेपर व रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स भी जारी किए गए हैं। क्वेश्चन पेपर, रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स, आंसर-की देखकर स्टूडेंट्स अपने उत्तरों का मिलान कर पाएंगे और उन्हें अपने स्कोर का अंदाजा लग जाएगा। अगर किसी स्टूडेंट को आंसर-की के किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति है तो वह 10 सितंबर 2022 (रात 11.50 बजे तक) तक उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकता है। इसके लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान  करना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या पेटीएम से किया जा सकता है। 

सीयूईटी 2022 की परीक्षाएं 15 जुलाई से 30 अगस्त तक देशभर में आयोजित की गईं थीं। नतीजे 13-14 सितंबर को जारी होने की संभावना है। रिजल्ट से पहले या साथ में फाइनल आंसर-की जारी होगी। इस साल 14.90 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीयूईटी यूजी एग्जाम में शामिल हुए थे।

किसी भी तरह की समस्या के लिए स्टूडेंट्स 011- 40759000 पर कॉल या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।